हरी मिर्च के बढ़े दाम तो क्या हुआ, इन Alternatives से बनाएं अपने खाने को Spicy

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 03:07 PM (IST)

महंगाई आसमान छू रही है और आए दिन सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। टमाटर के बाद अब हरी मिर्च के भी भाव बढ़ गए हैं। पहले जहां ये 40 रूपये किलो मिल रही थी, वहीं अब ये थोक में 50 से 75 किलो के भाव में बिक रही है, कई शहरों में ये दाम और भी ज्यादा है। लेकिन फिर हम भारतीय करें भी क्या। मिर्च के बिना तो हमारा गुजारा ही नहीं है, जब तक खाना तीखा नहीं हो, खाना का स्वाद ही कहां आता है। लेकिन अगर आप का मिर्च के चलते बजट बिगड़ रहा है और खाना का स्वाद और खाने का स्वाद आर खराब नहीं करना चाहते तो ये टिप्स से अपने खाने को स्पाइसी बनाएं...

चिली सॉस

बाजार में कई तरह की स्पाइसी चीली सॉस मिलती है जो समोसे और noodles जैसे फूड्स का स्वाद बढ़ने के लिए इस्तेमाल होती हैं। इसे आप सब्जी या कोई डिश बनाते वक्त मिर्च की जगह इस्तेमाल कर सकती हैं। खाना बहुत ही टेस्टी बनेगा।

PunjabKesari

लाल मिर्च पाउडर

लाल मिर्च पाउडर भी हरी मिर्च का एक बेहतरीन alternative है। इसे आप डिश में अन्य मसाले डालते समय डालें और देखे खाने का स्वाद बढ़ जाएगा। हालांकि इसे कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें, क्योंकि ये पेट भी खराब कर सकता है।

PunjabKesari

 शिमला मिर्च

हरी मिर्च महंगी हुई है, शिमला मिर्च तो नहीं, आप सब्जी में शिमला मिर्च डालें, सब्जी वैसे ही स्पाइसी हो जाएगी।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static