गर्मी में सर्व करें Thanos Cocktail

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 09:42 AM (IST)

गर्मी में घर आते ही कुछ ठंडा मिल जाएं तो पूरी थकान दूर हो जाती है। अगर आप इस बार नई तरह की ड्रिंक पीना चाहते हैं तो Thanos Cocktail बना कर पीएं और सभी को पिलाएं। आइए जानिए इसे बनाने की विधि।

सामग्री
सिंपल सिरप
गोल्ड सैंडिंग शुगर(Gold sanding sugar)
टकीला- 30 मि.ली.
Cointreau- 15 मि.ली.
नींबू का रस- 15 मि.ली.
अनानास का जूस- 120 मि.ली.
चेरी- गार्निश के लिए

विधि
1. सबसे पहले गिलास के रिम को सिपल सिरप में डिप करें और फिर गोल्ड सैंडिंग शुगर में डिप करने के बाद एक तरफ रख दें। 
2. अब शेकर में 30 मि.ली. टकीला, 15 मि.ली. Cointreau, 5 मि.ली. नींबू का रस और 120 मि.ली. अनानास का जूस डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं।
3. फिर तैयार किए गिलास में बर्फ डालें।
4. अब इसमें तैयार किया मिश्रण डाल कर चेरी के साथ गार्निश करके सर्व करें।

Punjab Kesari