Thali Decoration: घर पर ही सजाएं करवाचौथ की थाली

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 11:37 AM (IST)

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं हर साल चाव से करवाचौथ का व्रत रखती हैं। करवाचौथ व्रत में श्रृंगार के साथ पूजा की थाली यानि बाया सबसे खास होती है। व्रत के दौरान महिलाएं शाम को कथा सुनती है और फिर थाली व छलनी बदलती हैं। फिर रात को इसी से पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं। पहले के समय तो महिलाएं सिंपल थाली यूज करती थे लेकिन आजकल डैकोरेटिव थाली का ट्रैंड है। मार्केट से सजी-सजाई थाली मिल जाती है लेकिन आप घर पर अपने हाथों से भी थाल डैकोरेशन कर सकती हैं।

यहां हम आपको करवा चौथ थाली डैकोरेशन के कुछ आइडियाज बताएंगे, जिन्हें आप घर पर ही ट्राई कर सकती हैं।

पंजाबी स्टाइल में गोटी पट्टी से सजाएं करवाचौथ की थाली

थाली डैकोरेशन के लिए आप जयपुरी स्टाइल कपड़े का भी यूज कर सकती हैं।

अगर आपका हाथ पेटिंग में अच्छा है तो आप थाली पर अपनी कलाकारी दिखा सकती हैं।

थाली सजाने के लिए आप मोती या स्टोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अगर ज्यादा चमक-धमक नहीं करना चाहती तो सिंपल तरीके से भी गोटा-पट्टी लगा सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput