क्रिएटिविटी के साथ डैकोरेशन, घर की छत पर बनाएं टेरेस गार्डन

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 01:35 PM (IST)

हर कोई चाहता है कि उसके घर में छोटा-सा गार्डन हो लेकिन कुछ लोगों के घर के आंगन में बगीचा बनाने की जगह नहीं होती। ऐसे में अगर आपकी बालकनी या घर की छत फ्री पड़ी है तो आप उसे 'टेरेस गॉर्डन' बनाने के लिए यूज कर सकते हैं। गार्डन ना सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि इससे वातावरण भी शुद्ध होता है। यही नहीं, घर की छत या बालकनी में बने गार्डन में बैठकर चाय पीने से आपका तनाव भी छूमंतर हो जाएगा। 

किन बातों का रखें ध्यान...

. छत की मजबूती को देखकर ही बगीचा डिजाइन करें।
. घर की छत वॉटर प्रूफ हो, क्योंकि बगीचा बना रहे हैं तो पौधों को पानी भी देना होगा। ऐसे में लीकेज न हो इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
. अगर बालकनी में गार्डन बनवा रहे हैं तो भी इन बातों का ध्यान रखें।

चलिए अब आपको दिखाते हैं घर की छत या बालकनी में गार्डन बनाने के आइडियाज...

अगर बालकनी छोटी हो तो उसके एक कोने को पौधों से सजा सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput