रिंपी कक्कड़ की ओर से करवाया गया तीज मजाजनां दी सीजन 2 प्रोग्राम

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 04:33 PM (IST)

जालंधर। रिंपी कक्कड़ की ओर से तीज मजाजनां दी सीजन 2 प्रोग्राम करवाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत पंजाबी गीतों के साथ की गई। पंजाबी गानों पर गिद्दा व बोलियां डालने के बाद गेम्स के राउंड शुरु हुआ। सभी लेडीज ने मिलकर एक- एक मिनट की गेम्स खेली। रैंप वॉक के राउंड में सभी मेंबर्स ने मिलकर रैंप पर वॉक की। जिसमें लेडीज ने बताया कि तीज किस तरह से मनाई जाती है और क्यों मनाई जाती है। इसके साथ ही उन्होंने तीज के प्रोग्राम के महत्व के बारे में बताया। इसमें जीतने वाले मेंबर्स को गिफ्ट दिए गए। प्रोग्राम के दौरान पंजाबी मुटियार बन कर पहुंची सभी महिलाएं एक से बढ़ कर एक लग रही थी। 

प्रोग्राम में फ्लावर ज्यूलरी कैरी करके पहुंची लेडीज। 

फुलकारी सूट के साथ गोटा पट्टी वाली चुन्नी पहन के साथ फ्लावर ज्यूलरी कैरी की। 

फेस्टिवल सीजन में हैवी सूट के जगह लेडीज ने लाइट एंड सिंपल सूट कैरी किया। 

इंडो वेस्टर्न ड्रेस  पहन कर प्रोग्राम में पहुंचे। इसके साथ ही सिंपल सूट के साथ हैवी फुलकारी दुपट्टा कैरी किया। 

Content Writer

khushboo aggarwal