Sawan Special: तीज पर रख रहे हैं घर में पार्टी तो यहां से लें Decor आइडिया

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 02:48 PM (IST)

तीज एक हिंदू त्योहार है जो सबसे शुभ सावन महीने में आता है। यह त्यौहार मुख्य रूप से युवा लड़कियों और विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है, जो राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड के क्षेत्रों में बेहद लोकप्रिय है। हालांकि बढ़ते समय के साथ तीज अब व्यापक रूप से मनाई जाती है।

PunjabKesari

तीज खासतौर पर भगवान शिव के साथ देवी पार्वती के पवित्र मिलन और मानसून मौसम के आगमन की खुशी में मनाई जाती है।  यह प्रार्थना अनुष्ठानों, लोक गीतों, नृत्य प्रदर्शनों, उपवास, सावन के झूले के रूप में जाने जाने वाला  फेस्टिवल है।

PunjabKesari

वहीं, आजकल बहुत जगहों पर तीज के लिए खास थीम पार्टी का आयोजन किया जाता है, जिसमें थीम आउटफिट्स के साथ डैकोरेशन का भी खास ख्याल रखा जाता है। ऐसे में अगर आप भी तीज पार्टी रख रहे हैं तो खास तरीके से घर की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको बताते हैं तीज के मौके पर डैकोरेशन के कुछ यूनिक आइडियाज

PunjabKesari

हैंगिंग एथनिक डेकोरेशन एलिमेंट्स के साथ आप चूड़ियों को पेयर कर सकते हैं।

PunjabKesari

पीले, बैंगनी और हरे रंग के अलावा गेदें के फूलों से सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

मुख्य द्वार की सजावट के लिए आप जयपुरी स्टाइल छतरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

झूले को सजाने के लिए आप मोगरे के फूलों से बनी लड़ी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

सुंदर हरे कुशन, लाल बत्ती, छोटे छतरियां, क्लासिक सीटिंग,ड्रीम कैचर्स के साथ करें तीज पार्टी का सेटअप।

PunjabKesari

टैसल और गेंदा फूल आपके तीज उत्सव की सजावट के लिए बिल्कुल सही है।

PunjabKesari

फ्लोरल हैंगिंग, पारंपरिक ग्रीन सीटिंग और पीले  लाल रंग के पॉप के साथ सजाएं तीज पार्टी एरिया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static