Teddy Day पर पार्टनर को करें इन टेस्टी टेडी बियर कुकीज से इंप्रेस,बहुत आसान है रेसिपी

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 12:32 PM (IST)

आज वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन यानी कि टेडी डे है। कई लोग साथी के प्रति अपना प्यार जताने के लिए उसे टेडी गिफ्ट करेंगे। टेडी डे से पहली ही मार्केट में टेडी के दाम काफी बढ़ चुके हैं। लेकिन क्या आप भी सबकी तरह टेडी देकर ही अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं? या कुछ अलग करना चाहते हैं जिसमें आपका एफर्ट झलके। क्यों न इस टेडी डे आप अपने हाथों से अपने पार्टनर के लिए टेडी बियर कुकीज बनाएं। यकीन मानिए आपके साथी को आपका ये क्यूट सा सरप्राइज काफी पसंद आएगा...

टेडी बियर कुकीज बनाने के लिए सामग्री:

1. गेहूं का आटा-  1 ½ कप
2. मक्खन- 100 ग्राम
3. मक्खन- ½ छोटा चम्मच
4. नमक- 1 चुटकी
5.मिल्क पाउडर- 1 ½ कप
6.पिसी चीनी- 1 ½ कप
7.दूध- 1 ½ कप
8.बादाम-10 कतरे हुए
9.वनीला एसेंस-1 छोटा चम्मच

टेडी बियर कुकीज की रेसिपी

1. टेडी बियर कुकीज बनाने के लिए सबसे पहले बर्तन में आटा, बेकिंग पाउडर, मिल्क पाउडर को अच्छी तरह से छान कर मिला लें। 
2. इसके बाद चमचे से इसमें मक्खन मिलाकर एकसार कर लें और दो तीन मिनट के लिए एक साइड रख दें।
3.इस मिश्रण में पिसी हुई चीनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और इसके बाद इसमें वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिला लें।
4.इसके बाद ओवन को 100 डिग्री पर एक मिनट के लिए प्री-हीट कर लें। कुकीज को बेकिं टिन में बियर शेप वाले कटर की मदद से काट लें और बेकिंग टिन को ओवन में डालें।
5.इसे एक से लेकर डेढ़ मिनट तक बेक कर लें। इसके बाद ओवन खोलकर बेकिंग टिन बाहर निकाल लें और कुकीज को ठंडा होने दें।
6. लीजिए तैयार हैं आपके टेडी बियर कुकीज। आप अपने पार्टनर के साथ कॉफ़ी पर इसे पेश कर सकते हैं। यकीन मानिए वो आपकी इस कुकिंग स्टाइल के फैन हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

Content Editor

Charanjeet Kaur