30:30:40 के फॉर्मूले पर तैयार होगा 12वीं का रिजल्ट, खुश नहीं शिक्षक और छात्र

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 04:25 PM (IST)

सीबीएसई यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने वाला है। रिजल्ट तैयार करने के लिए सीबीएसई ने 30:30:40 फॉर्मूला बनाया है। जिसे सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया। इस फॉर्मूले के आधार पर 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं आखिर यह 30:30:40 फॉर्मूला क्या है? 

30:30:40 फॉर्मूला

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस फॉर्मूले के तहत 10वीं कक्षा बोर्ड के परिणाम के आधार पर 30 प्रतिशत नंबर, 11वीं कक्षा के आधार पर 30 प्रतिशत नंबर और 12वीं कक्षा के प्री बोर्ड के आधार पर 40 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे। 12वीं के रिजल्ट के लिए 10वीं, 11वीं के टॉप तीन विषय में सबसे ज्यादा नंबर आने चाहिए। इसके अलावा 12वीं प्री बोर्ड से 40 फीसदी अंक दिए जाएंगे। जिनमें टॉप तीन विषय के नंबर शामिल हैं। 

सीबीएसई के फाॅर्मूले से खुश नहीं शिक्षक

हालांक सीबीएसई के इस बताए गए फॉर्मूला से शिक्षक खुश नहीं है। उनका कहना है कि जरूरी नहीं कि अगर कोई छात्र दसवीं में कम अंक लाया हो तो उसके 12वीं में भी कम अंक आएंगे। उनका कहना है कि इससे होनहार विद्यार्थियों पर फर्क पड़ेगा। 

बताया जा रहा है कि 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा। जबकि 15 जुलाई तक स्कूल अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं और 31 जुलाई तक छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे। 

Content Writer

Bhawna sharma