बच्चों को सिखाएं क्या है गुड और बैड टच?

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 04:21 PM (IST)

भारत में जिस तरह से बच्चों और महिलाओं के साथ हो रही यौन शोषण की खबरें बढ़ रही उससे बच्चों को बुरी घटनाओं से बचा कर रखना बहुत ही जरुरी होता है। ऐसे में हर पेरेंट्स चाहते है कि उनके बच्चे हर तरह की मुश्किल या बुरी घटना से दूर रहे ताकि उन पर किसी भी ऐसी बात का असर न पड़े जिससे वह पूरी जिदंगी परेशान रहे। आप उनकी सुरक्षा के लिए कितने भी कदम क्यों न उठे लेकिन जब तक बच्चे खुद अपने अच्छे या बुरे को नहीं समझेंगे तब तक वह सुरक्षित नहीं हो सकते है। हर बच्चों का पालन पोषण करते समय जरुरी है कि आप उन्हें सुरक्षित,अच्छे, सेफ और असुरक्षित, बुरे , अनसेफ टच, स्पर्श के बारे में बताएं। 

चलिए हम आपको बताते है कि आप किस तरह से अपने बच्चों को सेफ या अनसेफ टच के बारे में बता सकते है। बच्चों को अच्छे और बुरे टच के बारे में समझाने के लिए सबसे पहले उन्हें उनके स्पर्श के अंतर के बारे में बताएं। 

 

 

बैड टच

बच्चों को बताएं ऐसा टच जिसके होते ही आप असहज, परेशान और उदास महसूस करें वह बैड टच है। 

- हिटिंग, किकिंग, शेकिंग, बाइटिंग, कस कर पकड़ना, किस करे वो टच जिसके होने पर अच्छा न लगे।

- कोई बिना पूछे आपको छूने की कोशिश करे, छूने के लिए जबरदस्ती करे। 

- शरीर के प्राइवेट पार्ट्स लिप्स, छाती, पेट के नीचे और कमर के नीचे के अंगों को डॉक्टर और मां के अलावा कोई नहीं छू सकता है।

- किसी अनजान व्यक्ति को अपने प्राइवेट पार्ट्स न दिखाएँ और न ही उन्हें छूने।

 

ऐसे में वह क्या करें 

बच्चों को सिखाएं जब उन्हें कोई परेशान करे या वो अनसेफ महसूस करें तो ऐसे में वह क्या करें। 
ना कह दें 
चिल्लाएं 
वहां से भाग जाएँ
इस बारे में घर में बताएं और बड़ों से बात करें 

 

सेफ टच

-आप जिसे प्यार करते हैं जो आपको अच्छा लगता है यदि वो आपको गले लगाए,किस करे तो आपको अच्छा लगता है इसे सेफ टच कहते है।

-मां और पिता आपके सो कर उठने के बाद प्यार और हग करें तो वो सेफ टच है। 

-जब आप सोने जा रहे हों और आपके पिता आपको गुड नाइट किस करें। 

-जब आपके दादा दादी-नाना नानी घर आएं और हग करें।

- सिर पर कोई प्यार से हाथ फेरे जिसके फेरे जाने से आपको अच्छा लगे। 

-आपसे पूछ कर आपके माथे पर चुंबन करे, हाथ मिलाना।


 

Content Writer

khushboo aggarwal