किचन से गार्डन तक... Tea Pot को क्रिएटिव बनाकर करें सजावट

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 02:32 PM (IST)

टी पॉट यानि केतली सिर्फ चाय की चुस्की के काम ही नहीं आता बल्कि आप इससे घर की सजावट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपनी थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखानी है। थोड़ी-से कलर और अपनी क्रिएटिविट सोच से केतली को रंग कर आप सजावट के लिए यूज कर सकते हैं। इसलिए अगर आपके घर में भी पुरानी केतली पड़ी है तो उसे बेकार ना समझे बल्कि घर की सजावट के लिए इस्तेमाल करें।

चलिए हम आपको कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आप पुरानी केतली को नया रूप देकर डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं।

आप पुरानी पड़ी केतली पर अलग-अलग थीम के पेंट करके इसे घर के इंटीरियर में भी बाखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप एक या दो गिलास को पेंट करके शोकेस में सजा कर सकते हैं।

केतली को आप इंडोर प्लांट या गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए भी यूज करें।

अगर आप मुश्किल डिजाइन्स नहीं बना सकते तो फूलों के आसान डिजाइन्स बनाकर भी डैकोरेशन कर सकते हैं।

घर को वीटेंज लुक देना चाहते हैं तो केतली को पेंट करके यूं भी सजावट कर सकते हैं। आप चाहें तो यह आइडिया शादी के फंक्शन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

केतली पेंट करने के लिए यह आइडिया भी काफी यूनिक है। इसे आप बच्चों के साथ मिलकर बना सकते हैं।


आप केतली पर अपने शहर का नाम भी लिख सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput