इन दिनों खूब देखने को मिल रहा हैं Tan Color का क्रेज, क्या आपने किया ट्राई?

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 12:46 PM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन): रंगों का क्रेज भी आए दिन बदलता रहता है। कभी व्हाइट तो कभी ब्लैक का फैशन ट्रैंड में आ जाता है। इन दिनों अर्थ टोन कलर्स काफी ट्रैंड में छाए हुए हैं। बॉलीवुड स्टार आए दिन इन कलर्स के आऊटफिट्स पहने स्पॉट हो रहे हैं। इन अर्थ टोन कलर में जो कलर सबसे ’यादा पसंद किया जा रहा हैं वो है टेन कलर। वैसे तो यह कलर एवरग्रीन है। इसे लड़कियां फुटवियर, आऊटफिट, हैंडबैग, एक्सेसरीज के रूप में कहीं ना कहीं कैरी कर ही लेती हैं। वहीं, लड़के इस कलर में वोलेट, जैकेट, शूज, एक्सेसरीज में वॉच, केप बेल्ट  और हैंडबेंग नार्मली चूज करते हैं लेकिन इन दिनों इस कलर का क्रेज ’यादा जोरो-शोरो पर देखने को मिल रहा है। लड़का हो या लड़की दोनों ही इसे खूब कैरी कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक इस कलर में कोई भी चीज अपनी क्लोसेट में शामिल नहीं की तो कुछ ना कुछ जरूर ट्राई करें। टेन कलर में भी आपको बहुत सारे डिफरैंट शेड्स मिलेंगे आप अपनी पसंद के हिसाब से डार्क लाइट कलर का चुनाव कर सकते हैं।

-हैंडबैग
आप हैंडबैग तो यूज करती हैं इस बार ब्लैक व्हाइट या अन्य कलर का बैग चूज करने की बजाए टेन कलर में हैंडबैग ट्राई करें। यह बैग आपकी हर तरह की ड्रैस के साथ मैच करेगा। आप बैग और फुटवियर की मैचिंग भी कर सकती हैं। वहीं लड़के अपने वोलेट व शूज की मैचिंग कर सकते हैं। अगर ऑफिस में मैसेंजर बैग लेकर जा रहे हैं तो टेन कलर का बैग बहुत अट्रैक्टिव लगता है आप उसे भी ट्राई कर सकते हैं। 

-एक्सेसरीज

लड़कियां टैन कलर में चोकर नेकलेस, वॉच, हैट और बेल्ट ट्राई कर सकती हैं। वहीं, लड़के भी इसमें केप, ब्रेसलेट व वॉच कैरी कर सकते हैं। इस तरह की एक्सेसरीज आपको स्टाइलिश के साथ डिसेंट लुक भी देती है। जो लोग भड़कीली- चमकीली एक्सेसरीज पसंद नहीं करते, उनके लिए यह एक्सेसरीज एकदम परफैक्ट है।  

-फुटवियर्स

फुटवियर में टेन कलर एवरग्रीन हैं। आप इसमें शूज, सैंडल, फ्लेट्स, कोलापूरी चप्पल कुछ भी ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ आपको आऊटफिट्स में भी टेन कलर की ढेरों ऑप्शन मिल जाएगी। आप टेन जेकेट, ट्राऊजर और गाऊन वियर कर सकते हैं। 

- वंदना डालिया

Punjab Kesari