तमन्ना ने पोती अपने मुंह पर कालिख, यूजर्स बोले- किस बात के लिए शर्मिंदा

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 02:49 PM (IST)

बीते दिनों हुई अमेरिका में पुलिस कार्रवाई के दौरान अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और केरल में हथिनी की मौत पर किए जा रहे प्रोटेस्ट में फिल्‍मी हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं। अब इस मामले में बाॅलीवुड और साउथ इंडियन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी गुस्सा जाहिर किया है। तमन्ना ने इंस्टाग्राम अकाुंट पर एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। 

शेयर की गई फोटो में एक्ट्रेस ने मुंह पर कालिख लगाई हुई है। उन्होंने इस पोस्ट में जिंदगी के महत्व की बात की है। तमन्ना का ये पोस्ट उन लोगों को जगाने के लिए है जिनके अंदर इंसानियत खत्म हो चुकी है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए तमन्ना लिखा, 'आपकी खामोशी आपको नहीं बचाएगी। इंसान हो या जानवर, क्या हर जिंदगी मायने नहीं रखती? किसी भी रचना को मार देना क्या क्रूरता के नियम के खिलाफ नहीं है। हमें एक बार फिर से इंसानियत, दूसरों के प्रति दया और व्यावहारिक प्यार दिखाना सीखना होगा। #Alllivesmatter #WakeUpWorld.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Your silence will not protect you. Doesn't every life matter, human or animal? Muting any form of creation is against the universal law.We must unlearn and learn to be human again, express compassion and practice love. #AllLivesMatter #WakeUpWorld

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on Jun 4, 2020 at 11:22pm PDT

 

तमन्ना की इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। इस पोस्ट में साफ तौर पर अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड और केरल में हथिनी की मौत की मौत और इशारा किया गया है। इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कई लोग इसे प्रेर‌ित करने वाला बता रहे हैं। तमन्ना की इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'आपको खुद पर किस बात के लिए शर्मिंदा होना पड़ा।' तो किसी ने कमेंट कर कहा, 'तुम्हे थप्पड़ किसने मारा।'

जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नेगेटिव कमेंट किए तो वहीं कुछ युजर्स ने तमन्ना की इस पोस्ट का समर्थन किया। 

 तमन्ना भटिया के अलावा कई सिलेब्स ने जॉर्ज फ्लॉयड और केरल में हुई हथिनी की मौत पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

Content Writer

Bhawna sharma