पार्टनर को खुश रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 01:57 PM (IST)

पंजाब केसरी (रिलेशनशिप) : प्यार एक का एेसा रिश्ता है जो बनाना तो आसान है लेकिन निभाना बहुत ही मुश्किल। रिश्ते में विश्वास और दोनों की ख़ुशी का होना बहुत ही जरुरी है। कई बार कुछ गलतियों के चलते रिश्तों में दूरी आ जाती है। एेसे में अगर आप अपने रिश्ते में आई दूरी को मिटाना चाहते हैं और उन्हें खुश रखना चाहते हैं तो इन टिप्स को फोलो करें। 


1. किसी भी बाहर के व्यक्ति के आगे अपने पार्टनर की कमजोरियों का जिकर न करें। आपस में बैठ कर बात करें। 

2. काम में व्यस्त होने के बाद भी अपने पार्टनर के लिए कुछ समय जरूर निकालें। उससे बातचीत करें। उनकी समस्याओं को जानें और हल निकालें।

3. पार्टनर की काबिलियत को सराहें। उसके लक्ष्य तक पहुंचने में उसकी मदद करें। उसके विचारों का भी आदर करें।

4. अपनी बातों के अलावा अपने पार्टनर की बातों को भी अहमियत दें। 

5. हर परिस्थिती में उनका सपोर्ट करें।

6. हर रिश्ते की बुनियाद विश्वास पर टिकी होती है। अगर आप अपने पार्टनर को खुश रखना चाहते हैं तो कोशिश करें की कभी भी उनका विश्वास न तोड़े।

7. समय-समय पर उनसे प्यार का इजहार करें।

8. कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। उनकी अच्छाइयों और बुराइयों को स्वीकार करें।  

9. आॅफिस या दोस्तों का गुस्सा उन पर न निकालें बल्कि उन्हें शांति से बैठ कर सारी बात बताएं।

10. समय मिलने पर उनका घर के काम में हाथ बटाएं। इससे उन्हें खुशी मिलेगी।

Punjab Kesari