कहीं मुरझा न जाएं आपके पौधे, सर्दियों में बच्चों की तरह इनकी भी  करें स्पेशल देखभाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 05:25 PM (IST)

नारी डेस्क: सर्दी के मौसम के शुरुआत होते ही हमें अपने घर के बच्चों के साथ- साथ पौधों की भी चिंता सताने लगती है। क्योंकि वह इतने नाजुक होते हैं कि सर्दी का मार झेल नहीं पाते और मुरझा जाते हैं। सर्दियों में पौधों की देखभाल के लिए कुछ खास तरीके अपनाए जा सकते हैं ताकि ठंड और धूप की कमी का उन पर कम से कम असर हो। बस आपको कुछ वक्त निकालकर इनका खास ख्याल रखना होगा।

PunjabKesari
पौधों की जगह बदलें

  
सर्दियों में धूप कम आती है, इसलिए पौधों को ऐसी जगह रखें जहां उन्हें दिनभर में कुछ घंटों की धूप मिल सके। खिड़कियों के पास या बालकनी में रखने से वे अधिक प्रकाश प्राप्त कर सकते हैं।

 

पानी देने में सावधानी रखें

 सर्दियों में पौधों को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती, इसलिए उन्हें केवल तभी पानी दें जब मिट्टी सूखी लगे। अधिक पानी देने से जड़ों में सड़न हो सकती है। पौधों को ठंडे पानी की बजाय हल्का गुनगुना पानी दें, ताकि उनकी जड़ों पर ठंड का सीधा असर न पड़े। ध्यान रखें कि पानी बहुत गर्म न हो।

PunjabKesari

मल्चिंग का उपयोग करें

पौधों की जड़ों को सर्दी से बचाने के लिए मिट्टी पर पत्तियों, सूखी घास, या नारियल के छिलकों का कवर बना सकते हैं। इसे मल्चिंग कहते हैं, जो मिट्टी को गर्म रखता है और नमी बनाए रखता है।

 

इंडोर प्लांट्स को नमी दें

 सर्दियों में घर के अंदर की हवा शुष्क हो जाती है, इसलिए पौधों के चारों ओर थोड़ी नमी बनाए रखने के लिए स्प्रे बॉटल से हल्की फुहार कर सकते हैं।  सर्दियों में पौधों की वृद्धि धीमी होती है, इसलिए इस मौसम में खाद की मात्रा को कम कर दें, ताकि पौधों पर अतिरिक्त पोषण का दबाव न पड़े।

PunjabKesari

ठंडी हवाओं से बचाएं

 पौधों को ठंडी हवाओं से बचाने के लिए रात के समय उन्हें अंदर ले आएं या किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। इससे उन्हें ठंड से सुरक्षा मिलेगी। छोटे पौधों के लिए ग्रीनहाउस इफेक्ट बनाने के लिए उन्हें प्लास्टिक या शीशे के कवर से ढक सकते हैं। इससे उनके आसपास का तापमान नियंत्रित रहेगा, और वे ठंड से बचे रहेंगे।

इन तरीकों से सर्दियों में भी पौधे स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे, और उनमें नई वृद्धि और हरियाली बनी रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

static