इस तरह करें ज्वैलरी का देखभाल, चमक रहेगी बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 10:59 AM (IST)

महिलाओं की पर्सनेलिटी गहनों के बिना अधूरी लगती है। किसी पार्टी में जाना हो तो लाइट वेट और शादी जैसे फंक्शन के लिए हैवी ज्वैलरी पहनी जाती है। ये देखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत लगती है, उतनी ही मुश्किल इनकी देखभाल होती है। इनका रख-रखाव सही तरीके से न किया जाए तो ज्वैलरी काली पड़ जाती है। फिर चाहे वह गहने सोने चांदी या फिर डायमंड के ही क्यों न हो। आइए जानें कैसे करें इनकी देखभाल। 

 

1. सोने के गहने लगातार पहनने के बाद इनकी चमक गायब होने लगती है। हर बार इनकी पॉलिश करवाना भी संभव नहीं होता। घर पर भी आप सोने के गहनों की चमक दोबारा वापिस ला सकते हैं। सोने के गहने शक्कर मिले हुए पानी के साथ साफ करने से चमक जाते हैं।

2. डायमंड के गहनों की बहुत ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। इसे ज्वैलरी से साफ करवाने की बजाए खुद ही शैंपू के साथ साफ करें, चमक बढ़ जाएगी। 

3. चांदी के गहने बॉक्स में पड़े रहे तो ये काले पड़ जाते हैं। चांदी की ज्वैलरी के बॉक्स में एक कपूर की टिकिया रख दें। गहने काले नहीं पड़ेंगे। 

4.  मोती की ज्वैलरी चावल के आटे में मलकर साफ करने से चमक जाती है। 


 

Content Writer

Priya verma