अब नए Wall Texture से बढ़ाएं दीवारों की रौनक - Nari

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 01:24 PM (IST)

दीवार पेंट डिजाइन : फेस्टिवल सीजन आते ही लोग घर में पेंट करवाने की सोचते हैं। मगर आजकल लोग सिंपल पेंट की बजाए वॉल पैटर्न, वॉलपेपर, टाक्चर या अन्य तरीके चूज करते हैं। इससे न सिर्फ दीवारें खूबसूरती लगती है बल्कि घर में भी नई रौनक आ जाती है। ऐसे में आप वॉल और घर की रौनक बढ़ाने के लिए पेंट की बजाए वॉल टैक्चर डिजाइन्स चूज कर सकते हैं। अगर आप भी घर को अट्रैक्टिव वाइब्रेंट लुक देना चाहते हैं तो दीवारों का स्टाइल बदलें।

 

1. Mulberry Wood Texture
घर की दीवारों को मॉर्डन और हटके दिखाने के लिए आप मलबरी वुड टैक्चर डिजाइन चूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

2. Colorful Texture
कलरफुल वॉल टैक्चर के जरिए आप अपने धर की दीवारों को दें यूनिक लुक।

PunjabKesari

3. 3D Wall Texture Design
आप चाहें तो 3डी वॉल टैक्चर के जरिए भी अपने घर को खूबसूरत दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

4. Bright Color Textures
यह ब्राइट कलर का वॉल पैटर्न भी आपके किचन को काफी मॉडर्न लुक देगा।

PunjabKesari

5. Wooden Wall Textures
घर की दीवारों को वाइब्रेंट लुक देने के लिए आप वुडन टैक्चर थीम भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

6. Geometric Design
वॉल टैक्चर का ज्योमेट्रिकल डिजाइन दीवारों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस तरह के डिजाइन चुनकर आप घर की ब्यूटीफुल लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

7. Natural Theme
दीवार को ब्यूटीफुल व नेचुरल लुक देने के लिए आप ग्रीन कलर से भी टैक्चर करवा सकते हैं। यह डिजाइन घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।


PunjabKesari

PunjabKesari

8. Exterior Texture
लिविंग रूम को डिफरेंट लुक देने के लिए आप इस तरह का ट्रैंड वाॉल टैक्चन भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

9. Abstract Texture Design
घर को मॉर्डन लुक देना है तो आप दीवारों पर इस तरह टैक्चर भी करवा सकते हैं।

PunjabKesari

10. Mural Modern Design
घर की दीवारों पर इस तरह कै टैक्चर देखकर तो हर कोई हैरान रह जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static