भारत की इस खूबसूरत जगह पर लें स्विट्जरलैंड का नजारा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 05:54 PM (IST)

घूमना-फिरना सभी को पसंद होता है। वैसे तो दुनिया में घूमने लायक बहुत-सी जगहें हैं लेकिन स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों और पहाड़ियों में घूमने का सभी नजारा लेना चाहते हैं लेकिन जिन लोगों का बजट कम होता है वे दूसरे देशों में नहीं जा पाते। ऐसे में भारत में ही कोडाइकनाल नाम की जगह है जिसे दूसरा स्विट्जरलैंड कहा जाता है। यहां के सुंदर प्राकृतिक नजारे पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। आइए जानिए कोडाइकनाल की खूबसूरती के बारे में

प्राकृतिक नजारे
कोडाइकनाल नाम की यह जगह तमिलनाडु में स्थित है। यह जगह पश्चिम घाट की पहाड़ियों के करीब 21 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बसा है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 2133 मीटर है। यहां सारा साल ठंडा मौसम रहता है जिस वजह से लोगों की भीड़ यहां लगी ही रहती है। इस शहर की हरी-भरी वादियों और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों को देखकर इसे भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है।
मौसम
यहां वैसे तो सारा साल ही पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है लेकिन नंवबर-दिसंबर में यहां काफी भारी बारिश होती है जिस वजह से इन दो महीनों में यहां जाने का कोई फायदा नहीं होता। कोडाइकनाल के नजदीक हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन मदुरै में है जो इससे 120 किमी की दूरी पर है। मदुरै से यहां टैक्सी या बस से जाया जा सकता है।
कोडाइकनाल लेक
यहां एक मशहूर झील है जो 24 हैक्टेयर में फैली है। इस झील की आकृति स्टार फिश जैसी है जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां शिकारा में बैठ कर इस पूरी झील का अानंद ले सकते हैं। इस झील के साथ ही एक सड़क है जहां लोग घुड़सवारी का मजा ले सकते हैं।
कुरिंजी अंदावर मंदिर
यह मंदिर कोडाइकनाल से 3 किमी की दूरी पर स्थित है जहां भगवान मुरूगन की पूजा होती है। यहां से इस शहर के खूबसूरत प्राकृतिक नजारों को बहुत अच्छी तरह से देख सकते हैं।

Punjab Kesari