भूतिया स्टाइल में सजाएं टेबल, यहां से लें यूनिक टिप्स

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 03:01 PM (IST)

हेलोवीन डे यूरोप के सैल्टिक नाम की जाति के लोगों द्वारा मनाएं जाने वाला त्योहार है। इस धर्म के लोग इस दिन अपने पूर्वजों को याद करते हैं। वे मानते हैं कि इस दिन उनके पूर्वजों की आत्माएं उनसे मिलने आती है। साथ ही उनसे बात उनसे बात कर आशीर्वाद देती है। बात अगर इसके नाम की करें तो पहले इसे ‘All Saints-Day'-All Hallows (holy) और Hallows Eve कहा जाता था। मगर धीरे- धीरे इसके नाम में बदलाव आने से यह Halloween बन गया। 

इस शाम को लोग अपने पूर्वजों को खुश करने के लिए आत्माओं की तरह तैयार होते हैं। अपने घर को भी भूतिया बंगले की तरह सजाते हैं। अब तो दिन को भारत में भारतीयों द्वारा भी मनाया जाने लगा है। ऐसे में अगर आप भी इस बार हेलोवीन पार्टी रख रहे हैं तो चलिए आज हम आपको टेबल डेकोरेशन के कुछ आइडियाज बताते हैं। ताकि आप अपनी पार्टी को अच्छे से एन्जॉय कर सके। 

PunjabKesari

टेबल के ऊपर मकडी के जाल का कवर बिछाकर उसके ऊपर खोपड़ियां रखी जा सकती है। 

PunjabKesari

आप लाल रंग के गुब्बारों में भी भूत का चेहरा बना सकती है। इसके अलावा बाजार से ऐसे गुब्बारे आपको मिल भी जाएंगे। 

PunjabKesari

टेबल के ऊपर 3-4 खोपड़ियां लटका कर भी घर को डराना लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

भूतिया लुक देने के लिए बाजार आपको बहुत सी चीजों मिल जाएंगी। 

PunjabKesari

टेबल के ऊपर बड़ी- सी मोमबत्ती और कद्दू भी रखें अच्छे लगेंगे। 

 

PunjabKesari

घर की लाइट्स बंद कर मोमबत्तियों से टेबल की डेकोरेशन की जा सकती है। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

दीवार पर 2 झाड़ू भी लटका सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static