बच्चे में डायबिटीज के लक्षण पहचान कर इस तरह रखें ख्याल

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 04:06 PM (IST)

डायबिटीज की समस्या  : डायबिटीज बहुत से लोगों को घेर रही है। अब तो इसकी चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं। अग्न्याशडय की बीटा-कोशिकाओं के खत्म होने पर शरीर में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है और शरीर में शुगर लेवल बढ़ने लगता है। अगर इस बीमारी के लक्षण समय पर पहचान कर इसका ईलाज किया जाए तो बच्चे का बचपन दोबारा हंसी, खेल-कूद वाला हो सकता है और वह पढ़ाई में अव्वल आ सकता है। इसके लिए पेरेंट्स को बच्चे में डायबिटीज के लक्षण पहचान कर तुरंत ईलाज करवाने की जरूरत है।



बच्चों में डायबिटीज के लक्षण

1. बच्चों में शुगर लेवल बढ़ने पर उन्हें बार-बार प्यास लगती है।

2. उसकी शिकायत होने पर बच्चे को बार-बार पेशाब आता है।

3. बच्चे को बार-बार भूख लगती है और खाना खाने के बाद भी उसके शरीर में एनर्जी नहीं होती।

4. डायबिटीज होने पर इतना कुछ खाने के बावजूद वजन नही बढ़ता।

5. बच्चे के शरीर में इंसुलिन न बनने के कारण एनर्जी खत्म हो जाती है और बच्चा थका-थका रहता है।

6. बच्चों में संक्रमण हो सकता है। बच्चे के डायपर पहनने पर घाव होने लगते हैं।



डायबिटीज बच्चे का इस तरह रखें ख्याल



1. शरीर में इंसुलिन की पूर्ति होना डायबिटीज का खास इलाज है इसलिए समय पर इंसुलिन लेना चाहिए। समय पर ब्लड शुगर टेस्ट करवाते रहें और उसके हिसाब से इंसुलिन की मात्रा घटाते-बढ़ाते रहना चाहिए।

2. समय पर भोजन करने की आदत डालें और साथ ही पौष्टिक आहार खिलाएं।

3. बच्चे को नियमित व्यायाम करने के लिए बोलें।

4. डायबिटीज के डॉक्टर की मदद से आप स्वयं शुगर लेवल टेस्ट करना और इंसुलिन का टीका लगाना सीखें। यह आपके बच्चे के स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी है।

5. जब बच्चा स्कूल जाना शुरू करता है, उसकी टीचर को इसकी पूरी जानकारी दें ताकि को वह समय पर उसकी मदद कर सकें। 
 

Punjab Kesari