रणबीर कपूर को हुआ टाइफाइड, जानिए इसके लक्षण और घरेलू इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 03:26 PM (IST)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की तबीयत खराब होने की बात सामने आई है। खबरों के अनुसार उन्हें टाइफाइड बुखार  (typhoid fever)है, जिसकी वजह डाइटिंग को बताया गया है। दरअसल, टाइफाइड साल्मोनेला बैक्टीरिया के संपर्क में आने से होता है। टाइफाइड होने का कारण है गंदा पानी और संक्रमित भोजन। इसे मियादी बुखार भी कहते है। अगर सही समय पर टाइफाइड का इलाज (typhoid ka ilaj)न हो तो यह आंतों में खून का रिसाव का खतरा बढ़ जाता है। आज हम आपको टाइफाइड के लक्षण और कुछ घरेलू इलाज बताएंगे, जिससे आप इससे जल्द छुटकारा पा सकते है। 

टाइफाइड के लक्षण (Typhoid Symptoms)

तेज बुखार आना
 बुखार के साथ ठंड या गर्मी लगना
  पेट या सिर दर्द होना
 थकान 
भूख बढ़ना या कम होना  


टाइफाइड में क्‍या खाएं

डाइट में  जूस, दूध, सूप जैसे तरल पदार्थ लें। इसके अलावा उबली हुई सब्जियां और दाल का सेवन करें। कम फाइबर वाले फूड्स लें। 

टाइफाइड में क्या न खाएं

 टाइफाइड के दौरान तला और तेज मसाले वाला भोजन न खाएं।


टाइफाइड में  घरेलू नुस्खे  (Typhoid Home Remedies )


 अदरक के रस में शहद मिलाकर सुबह-शाम पीएं। इससे बुखार से जल्द राहत मिलेगी।
 दिन में 2 बार छाछ का सेवन करें। 15 दिन लगातार छाछ पीने से जल्द आराम मिलता है।
 तुलसी की चाय भी टाइफाइड में बहुत फायदेमंद है। तुलसी और सूर्यमुखी के पत्तों का रस पीने से भी टायफायड बुखार से जल्द राहत मिलती है। 
 सबसे पहले 2 लीटर पानी में 5 लौंग डालकर उबाल लें। पानी आधा होने पर इसे आंच से हटा दें। बाद में छानकर ठंडा करके पीएं। दिनभर इस पानी का सेवन करें। 
 टाइफाइड में आम का पन्ना भी बहुत लाभकारी है। एेसे में इसका सेवन जरूर करें।



 

Content Writer

Anjali Rajput