घर पर यूं सजाएं लड्डू गोपाल का झूला, यहां से ले ढेरों आइडियाज

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 01:57 PM (IST)

जन्माष्टमी का दिन श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन लोग अपने घर में बाल गोपाल की स्थापना करते हैं और उनके झूले को बड़े ही सुदंर तरीके से सजाते हैं। अगर आप भी नन्हे कान्हा के झूले को डिफरेंट व यूनिक तरीके से सजाना चाहते हैं तो यहां से ढेरों आइडियाज ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं Swing Decoration के डिफरेंट आइडियाज।

 

आजकल मार्कीट में अलग-अलग डिजाइन्स के स्विंग मिलते हैं, जिसे आपको डैकोरेशन करने की भी जरूरत नहीं होती।

आप गोटा-पट्टी को झूले पर लगाकर भी उसे अलग दिखा सकते हैं।

अगर आपने जन्माष्टमी का फंक्शन घर पर ही रखा है तो आप दुप्ट्टे से झूले की सजावट करके उसे अलग दिखा सकते हैं।

गुफ्ट रैप से करें स्विंग डैकोरेशन।

स्विंग डैकोरेशन के लिए आप फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप डिफरेंट तरीके से झूले को सजाकर अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।

फूलों के साथ-साथ झूला सजाने के लिए आप मुकुट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

लाइट्स व पीकॉक प्रोप से झूले को सजाकर दिखाएं अपने मंदिर को अट्रैक्टिव।

झूलें को सजाने के साथ-साथ आप उसके आगे रंगोली बनाकर भी उसे सबसे अलग दिखा सकते हैं।

लैस से भी आप अपने कान्हा के झूले को अट्रेक्टिव लुक दे सकते हैं।

अगर बाजार में कई तरह की डैकोरेटिव लड़ी मिल जाती है, जिससे आप झूले की सजावट कर सकते हैं।

अगर आप ज्यादा साज-सजावट नहीं करना चाहते तो इस तरह सिंपल डैकोरेशन से मंदिर व झूले को सजा सकते हैं।

जन्‍माष्‍टमी पर झूलो को सजाने के लिए आप इस तरह के डिफरेंट आइडियाज भी चूज कर सकते हैं।

कपड़ो, बैग्स और शूट में पॉम-पॉम का क्रेज खूब देखने को मिलता है लेकिन इससे आप झूले को भी डिफरेंट व अट्रेक्टिव लुक दे सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput