स्पेशल डाइट या एक्सरसाइज, जानिए क्या है सुष्मिता की टोंड बॉडी का राज ?

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 04:52 PM (IST)

अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी एक्टिंग से ज्यादा फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल के कारण सुष्मिता आज भी इतनी यंग दिखाई देती है कि उन्हें देख हर कोई हैरान रह जाता है। उनकी इस हेल्दी लाइफस्टाइल का राज उनकी उनकी डेली रुटीन है। सुष्मिता खुद को फिट और फाइन रखने के लिए रोज एक्सरसाइज करने के साथ हेल्दी डाइट भी लेती है। चलिए बताते है आपको क्या है सष्मिता सेन की हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में...

मिस नहीं करती एक्सरसाइज

खुद को फिट रखने के लिए सुष्मिता रुटिन लाइफ में कई तरह की एक्सरसाइज करती है जिससे  न केवल उनकी बॉडी फ्लेक्सिबल बनाती है बल्कि वजन भी कंट्रोल में रहता है। सुष्मिता अपने वर्कआउट शेड्यूल को लेकर काफी संख्त है वह अपनी लाइफ में कितनी भी बिजी क्यों न हो लेकिन अपने फिटनेस सेशन को कभी मिस नहीं करती हैं। इस बात का सुबूत उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकते है। वहां पर सुष्मिता रोज कई सारी अपनी वर्कआउट की फोटो शेयर करती रहती है। वह एक दिन छोड़ एक्सरसाइज के लिए पावर प्लेट का उपयोग करती है।

 

रिंग जिमनास्ट

सुष्मिता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बार अपने रिंग जिमनास्ट की वीडियो शेयर कर चुकी हैं। वीडियो में देखा गया है कि वह अपनी बॉडी को पूरी तरह से मोड़ लेती है जो कि हर किसी के लिए आसान नहीं है। इसके लिए काफी फ्लेक्सिबिलिटी की जरुरत होती है जो कि लगातार प्रेक्टिस करने से ही आती है। इससे मसल्स मजबूत होते है और शरीर में फुर्ती बनी रहती है। याद रखें इसे कभी भी बिना ट्रेनर के न करें।

 

कपल एक्सरसाइज

सुष्मिता कई बार अपने पार्टनर के साथ एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर कर चुके है। कपल योगा न केवल आपको फिट रखता है बल्कि आपके रिश्ते को भी काफी स्ट्रांग करता है। यह मानसिक और शारीरिक स्वस्थ के लिए काफी अच्छा होता है।

स्विमिंग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#metime 💋#sunkissed in #miami #holidaydiary2018 ❤️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on Jul 8, 2018 at 3:45pm PDT

सुष्मिता को स्विमिंग बहुत ही पसंद है। यह एक तरह से कार्डियो एक्सरसाइज है, जो दिल की धकड़न को बढ़ाकर कैलोरी बर्न करने में मदद करती है। इससे शरीर के कई मसल्स एक साथ काम करते है और पूरे शरीर का व्यायम हो जाता है

क्रंचेस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

“I love #holidays but what I love even more is getting #ready to head back to work..rested, #rejuvenated & raring to go!!!”👊❤️😉 back to #discipline #beastmode #dayone 💪💋#dubai #mmuuaahh

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on Jul 12, 2018 at 4:01pm PDT

अपनी एब्स को शेप में रकने के लिए सुष्मिता रोज क्रंचेस करती है। यह मांसपेशियों में मॉलिक्यूलर चेंज करती जो कि घंटों तक दौड़ और साइकिल चलाने के समान होती है।

योगा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#bridge to #hope 💋#workinprogress slowly but surely the #strength & #flexibility of my back returns!!! ❤️💃🏻 “Neither injuries could ever define my #spine...Nor #time could break my #will The body learns to #adapt when the #mind is very still” 😊💋Goooood Morning!!! #sharing #fridaymotivation #reclaim YOUR #power 👍 Love you guys!!!!!!😘😊❤️

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on May 24, 2018 at 6:55pm PDT

एक्सरसाइज के साथ सुष्मिता योगा करते हुए की अपनी कई सारी वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं। योगा में वह ज्यादातर हेडस्टैंड करती है। इससे शरीर में खून का प्रवाह सही रहता है। वहीं अपने मन को शांत करने के लिए वह मेडिटेशन करती है।  

किक बॉक्सिंग

सुष्मिता ने अपने अकाउंट में किक बॉक्सिंग करते हुए की वीडियो शेयर की है। कई वीडियो में वह अपनी बेटी को भी बॉक्सिंग करते हुई नजर आती है। किक बॉक्सिंग न केवल बैली फैट कम करता है बल्कि सेल्फ डिफेंस की भी ट्रेनिंग मिलती है। यह एक तरह से कार्डियो एक्सरसाइज है जिससे मसल्स स्ट्रांग होते है। यह कमर दर्द से जुड़ी समस्याओं को दूर करती है।

लेती है हेल्दी डाइट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#marvellous #family #sunday ❤️❤️❤️💃🏻🎉😊 so I am no #cook but thanks to my Shobha #amma I finally attempted a #pinapple #sweetdish that she taught me on my visit to #hyderabad this time!!! 👏👏❤️😁 today will always remain special with the #sweet #memory of my family being so chweeeet n appreciative of this #maiden attempt!!! 😄😍❤️😄 food critics approved wholeheartedly 😅❤️😍 had to share!!!! 😇 too cute!!!! #mmmuuuaaahhh #happiness #togetherness 😍 I love you Amma and I love you Mom!!! Here's to #mothers #teachers 👏❤️😍💃🏻

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on Jun 11, 2017 at 11:45am PDT

सुबह के समय सुष्मित एक्सरसाइज करते समय फ्रूट्स और गर्म पानी पीती है। उसके बाद ब्रेकफास्ट में दो टोस्ट और अंड लेती है। इसके 2 घंटे बाद फल खाती है। लंच में वह काली दाल, हरी सब्जी, मछली, चावल और दो रोटी लेती है। शाम के समय वह वेजीटेबल सूप पीना पसंद करती है। डिनर में दाल, रायता, रोटी और अंडा शामिल रहते है। सबसे खास बात वह दिन में 14 गिलास पानी पीती हैं और मीठा खाना उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है। 

Content Writer

khushboo aggarwal