प्रोड्यूसर बनकर डेब्यू करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत, सामने आया फिल्म का पोस्टर

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 02:16 PM (IST)

दिवंगत बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई सदमे में है। हाल ही में खबर सामने आई है कि सुशांत फिल्म 'वंदे भारतम' से बतौर निर्माता आगाज करने वाले थे। इस फिल्म से संदीप सिंह निर्देशक के रूप में शुरुआत करने वाले थे। वे सुशांत के दोस्त थे। 

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा, "तुमने मुझसे वादा किया था कि बतौर निर्देशक मेरी शुरुआत तुम्हारे साथ होगी, राज शांडिल्य ने इसे लिखा और हम इसे साथ में प्रोड्यूस करने वाले थे। अब तुम्हारे चले जाने से मैं टूट गया हूं। अब मुझे बताओ कि मैं यह सपना कैसे पूरा करूंगा।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

You made me a promise. We, the Bihari brothers, will one day rule this industry and be the inspiration/support system for all young dreamers like you and me bhai. You promised me that my directorial debut will be with you. Raaj Shaandilyaa wrote this and we were to produce this together. I need your belief, that faith you showed, that was my strength. Now, with you gone...I'm lost...but I promise you this my brother. Now tell me how do I fulfil this dream? Who will hold my hand like you did? Who will give me the power of SSR, my brother? I promise you this... I will make this film! And it will be a tribute to the loving memory of SSR who inspired millions and gave them hope that anything is possible! Just dream it and believe it! Those hours of discussions on this film we dreamed to make together...the film 'Vande Bharatam'...now all I am left with is your memories and this poster which was our dream starting to come true, this film my brother, will be the symbol of the undying light of your soul ❤️

A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on Jun 20, 2020 at 5:05am PDT

 

उन्होंने आगे कहा, "मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं यह फिल्म बनाऊंगा और यह प्यारे सुशांत सिंह राजपूत की याद में श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया और उम्मीद जगाई कि कुछ भी संभव है।" उन्होंने लिखा, "तुमने मुझसे वादा किया था कि हम, बिहारी भाई एक दिन इस इंडस्ट्री पर राज करेंगे और तुम्हारे और मेरे जैसे सपने देखने वाले युवाओं को प्रेरित करेंगे और उनका सपोर्ट सिस्टम बनेंगे।" बता दें सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के सुसाइड के बाद से बाॅलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्मा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static