सुशांत को याद कर छलका पिता का दर्द, कहा- मेरी चिता को आग कौन देगा?

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 02:00 PM (IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया से पूछताछ जारी है। रिया पर सुशांत को परिवार से अलग करने का आरोप भी लगाया जा रहा है वहीं हाल ही में परिवार की ओर से बयान जारी किया गया है और इस बयान में परिवार का आरोप है कि उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में सुशांत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने रिया पर यह आरोप लगाया कि उसने पहले केवल सुशांत को उनकी बहनों से अलग किया और फिर सुशांत और उनके पिता को।

PunjabKesari

चिट्ठी में लिखी ये बातें

दरअसल हाल ही में सुशांत के परिवार ने 9 पेज की चिट्ठी जारी की है और पिता के हवाले से कहा गया 'पहली बेटी में जादू था। कोई आया और चुपके से उसे परियों के देश ले गया। दूसरी राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेली। तीसरे ने कानून की पढ़ाई की तो चौथे ने फैशन डिजाइन में डिप्लोमा किया। पांचवां सुशांत था। पूरी उम्र सुशांत के परिवार ने ना कभी किसी से कुछ लिया और ना कभी किसी का अहित किया। सुशांत के परिवार को पहला झटका तब लगा जब मां असमय गुजर गईं। फैमिली मीटिंग में फैसला हुआ कि कोई ये ना कहे कि मां चली गई और परिवार बिखर गया, सो कुछ बड़ा किया जाए। सुशांत के सिनेमा में हीरो बनने की बात उसी दिन चली। अगले आठ दस साल में वो हुआ जो लोग सपनों में देखते हैं लेकिन अब जो हुआ है वो दुश्मन के साथ भी ना हो।' 

 चिता को मुखाग्नि देने के लिए कोई नहीं

वहीं हाल ही में ऐसी खबरें भी आ रही थी कि सुशांत के पिता अपने बेटे से बात करने के लिए तड़पते थे लेकिन रिया ने सुशांत के पिता केके सिंह का कोई जवाब तक न दिया और अपने इकलौते बेटे को याद कर पिता का दर्द छलका , ' अब उनके अंतिम संस्कार में चिता को मुखाग्नि देने के लिए कोई नहीं है। हर कोई जानता है कि बिहार में बेटा ही अपने पिता की चिता को आग देता है। अब मेरी चिता को आग कौन देगा? मेरे पास कोई नहीं बचा है।'

PunjabKesari
 
वहीं आपको बता दें कि पारिवारिक वकील के अनुसार, 'सुसाइड के समय जब सुशांत के कमरे का दरवाजा खुला, तब उनकी बहन 10 मिनट की दूरी पर थी। किसी ने न उन्हें फोन किया और न ही उनका इंतजार किया इतन ही नहीं उन्हें बुलाने से पहले ही सुशांत को उतार दिया गया और उनकी बहन ने सुशांत की बॉडी बेड पर देखी न कि बहन ने उन्हें लटके हुए नहीं देखा । वहीं पारिवारिक वकील विकास सिंह के अनुसार मुंबई पुलिस मामले के असली आरोपियों को नहीं पकड़ रही है और उनकी जांच पूरी तरह से अलग दिशा में जा रही है। 

PunjabKesari

वहीं परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि उनके परिवार को धमकियां मिल रही है। इतना ही नहीं सुशांत के पिता ने मदद की अपील करते हुए लिखा,'मदद करें। अग्रजों के वारिस हैं, एक अदना हिंदुस्तानी मरे, इन्हें क्यों परवाह हो? पीड़ित से कुछ मिलना नहीं, सो मुलजिम की तरफ हो लेते हैं।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static