Sid-Kiara Wedding: शाही शादी का देख रही हैं सपना तो होटल सूर्यगढ़ पूरी करेगा ख्वाहिश
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 04:57 PM (IST)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में हैं। खबरे हैं कि दोनों 6 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर में बिल्कुल रॉयल स्टाइल में सात फेरे लेंगे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। यह होटल जैसलमेर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का टॉप होटल है। सूर्यगढ़ होटल के कमरे का एक रात का किराया 12 हजार रुपये से शुरू होता है और अलग कमरों और सुविधाओं के हिसाब से ये किराया लाखों तक पहुंच जाता है।
बॉलीवुड स्टार्स ही क्यों, हर कपल अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। तो अगर आप भी शाही अंदाज में भव्य शादी के फंक्शन को एन्जॉय करना चाहती हैं तो आपका ये सपना होटल सूर्यगढ़ में पूरा हो सकता है...
होटल का हर एक कोना है रॉयल
सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर शहर से करीब 16 किलोमीटर दूर सम रोड पर है। 73 एकड़ में फैला सूर्यगढ़ एक आलीशान फाइव स्टार होटल है जहां तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। खूबसूरत पत्थरों पर नक्काशी के साथ-साथ होटल का इंटीरियर भी शानदार है। यहां पर मेहमानों का स्वागत भी शाही अंदाज में होता है।
यहां एक विशाल आंगन, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, पांच बड़े विला, 2 बड़े रेस्तरां , ओर्गेनिक गार्डन, 84 रूम, 92 बैडरूम और एक आर्टिफिशियल लेक है।
इसके हर कमरे से जैसलमेर की खूबसूरती दिखती है। होटल का हर एक कोना राजा-महाराजा जैसी फीलिंग देता है।
करोड़ों में है हर दिन का किराया
सूर्यगढ़ होटल में अलग कमरों और सुविधाओं के हिसाब से ये किराया लाखों तक भी पहुंच जाता है। वहीं, यहां पर शादी का आयोजन करना है तो हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपये के करीब है।
होटल सूर्यगढ़ में फिल्मों की शूटिंग
होटल सूर्यगढ़ में शाही शादियों के अलावा फिल्मों की शूटिंग भी होती है। हाउसफुल 4 और रेस 3 की ज्यादातर शूटिंग यहीं पर हुई है। बॉलीवुड सितारों से लेकर नेताओं तक, सभी को सूर्यगढ़ होटल काफी पसंद आता है। कुल मिलाकर यहां पर वो सब कुछ है जो आपकी शादी को यादगार बना देगा।