Breaking: सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, CBI ही करेगी केस की जांच

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 11:28 AM (IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस में फैंस लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया। कोर्ट के फैसले के अनुसार ,' CBI ही इस केस की  जांच करेगी । SC के फैसले के अनुसार बिहार-पटना में दर्ज की गई एफआईआर सही है और महाराष्ट्र सरकार को भी इसका पालन करना होगा इसी के साथ सु्प्रीम कोर्ट के अनुसार बिहार सरकार को जांच का अधिकार है।

वहीं आपको बता दें आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत की बहन श्वेता ने एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी कि हमें अंधेरे से उजाले में लाया जाए।

इसके साथ ही सुशांत की बहन ने भी ट्वीट किया। 

वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता भी इस केस में सुशांत के परिवार के साथ खड़ी है और वह भी लगातार न्याय की मांग कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अंकिता ने भी ट्वीट किया।

इस पर बिहार के डीजीपी का भी रिएक्शन सामने आया और उनके अनुसार वह इस फैसले से बेहद खुश हैं उन्होंने कहा, ' ये अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत है।' 

 

 

 

Content Writer

Janvi Bithal