27 साल की उम्र में हिंदू बन गई थी नयनतारा, ₹2,00,00,00,000 से ज्यादा की नेट वर्थ, प्राइवेट जेट की भी मालकिन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 05:38 PM (IST)

नारी डेस्क: आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस की जिसने महज 27 साल की उम्र में अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपना लिया। यह एक्ट्रेस करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं और साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार के नाम से जानी जाती हैं। आइए जानते हैं उनके जीवन की दिलचस्प बातें। नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है। वह कर्नाटक के एक साधारण परिवार में जन्मी थीं। उनके पिता का नाम सेना अधिकारी कुरियनकोदियाट्टू और माता का नाम ओम्मनकुरियन है। डायना मरियम कुरियन से मशहूर नयनतारा बनीं और उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बनाया।

नयनतारा ने धर्म कब बदला?

जहां पूरी दुनिया उन्हें नयनतारा के नाम से जानती है वहीं उनका मूल धर्म ईसाई था। उन्होंने 27 साल की उम्र में हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम डायना मरियम कुरियन से बदलकर नयनतारा रख लिया। यह फैसला उनके जीवन का एक बड़ा मोड़ था। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ नयनतारा की पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही। क्रिश्चयन धर्म से ताल्लुक रखने वाली इस एक्ट्रेस ने 27 साल की उम्र में हिंदू धर्म अपना लिया। रिपोर्ट के अनुसार एक दौर था जब नयनतारा को प्रभुदेवा से प्यार हो गया था। लेकिन, उस दौरान प्रभुदेवा शादीशुदा थे। प्रभुदेवा के प्यार में दीवानी नयनतारा ने हिंदू धर्म अपनाया। क्योंकि एक्ट्रेस उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

PunjabKesari

नयनतारा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2003 में मलयालम फिल्म मनसिनक्कारे से की थी। इसके बाद साल 2005 में उन्हें तमिल फिल्म अय्या से बड़ी सफलता मिली। उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया है। साल 2023 में नयनतारा शाहरुख खान की फिल्म जवान में भी नजर आईं जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।

ये भी पढ़े: Pregnancy में मां की इस 1 आदत से शिशु के दिमाग पर पड़ता है बुरा असर

नयनतारा का परिवार

नयनतारा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चित रही है। उन्होंने साल 2022 में फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन से शादी की। शादी से पहले उनका नाम अभिनेता सिंबू और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ भी जोड़ा गया था। विग्नेश शिवन और नयनतारा के जुड़वा बच्चे हैं, जिनका उन्होंने सरोगेसी के जरिए स्वागत किया था।

PunjabKesari

नयनतारा की संपत्ति

नयनतारा करोड़ों की मालकिन भी हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी जाती है। उनके पास मुंबई में एक 4 बीएचके फ्लैट है, जिसमें निजी सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल भी शामिल है। इसके अलावा हैदराबाद के बंजारा हिल्स में उनके दो अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है। उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं, और 50 करोड़ रुपये कीमत का एक प्राइवेट जेट भी है, जिसका उपयोग वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों में करती हैं।

PunjabKesari

नयनतारा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने न सिर्फ फिल्मों में अपना नाम बनाया है, बल्कि अपने धर्म परिवर्तन और निजी जिंदगी के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी मेहनत, स्टाइल और जिंदादिली ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे बड़ी लेडी सुपरस्टार बना दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static