वैक्सिंग से खराब हुई थी सुमोना की स्किन, आप भी भूलकर भी ना करें ये गलतियां

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 04:38 PM (IST)

हाथों, पैरों या अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां अक्सर वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। मगर कई बार वैक्सिंग के बाद उन्हें स्किन पर रैशेज हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ टीवी एक्ट्रेस और कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती के साथ। बता दें कि सुमोना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह पार्लर की गलती से उनकी स्किन पर रैशेज हो गए।

 

वैक्सिंग से सुमोना का हुआ बुरा हाल

दरअसल, सुमोना ने इंस्टाग्राम पर खराब वैक्स‍िंग से हुए साइड इफैक्ट की तस्वीरें पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जब मुझे मेरे रेग्युलर सलून के पास अपाइंटमेंट नहीं मिला तो मैंने अरजेंसी में दूसरे पार्लर की वैक्सिंग सर्विस ली लेकिन उनकी घटिया सर्विस से मेरी त्वचा पर चोट लग गई, साथ ही निशान भी पड़ गए।' बता दें कि उन्होंने अरबन क्लैप की सेवाएं दो दिन लीं और दोनों दिन की तस्वीरें शेयर की हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@urbanclap Never again 🤬🤬🤬 I actually decided to try out their waxing service primarily because of the urgency & not getting an appointment at my regular salon (JCB) Their shitty & pathetic service has bruised and left marks on my skin. BLOTCHED, BRUISED, PEELING SKIN. Instead of getting tanned on a beach, I sat n kept putting aloe gel all day avoiding the sun. A request to all social media influencers & to all the actors doing post’s on Instagram & various other social media platforms whether its free or paid, think twice before putting up a post. I was approached as well for doing an urban clap post for Insta. They didn't have the budget (which is okay) and i simply decided to try out their waxing service and this is the outcome. . The 1st pic is from Day 1 i.e 11th july'18 the 2nd is as of today i.e 17th july'18 P.s pls feel free to share! @urbanclap i hope u have the budget to train your so called professionals.

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on Jul 17, 2018 at 3:35am PDT

इतना ही नहीं, सुमोना ने लिखा कि, बीच पर टैनिंग करने की बजाए, मुझे सूरज की रोशनी से बचने के लिए पूरे दिन एलो जेल लगाकर रखना पड़ा। ऐसे में सुमोना की हालात देखते हुए हर लड़की को सीख लेनी चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कि वैक्सिंग करवाते समय आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

 

वैक्सिंग करवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल
प्रोफेशनल पार्लर करे चूज

जैसा की सुमोना ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनकी वैक्सिंग अनट्रेंड ब्यूटिशन ने की है तो आप ऐसी गलती ना करें। कोई भी ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने से पहले पार्लर के बारे में अच्छी तरह पता करें।

इन दिनों में वैक्स न कराए

पीरियड्स से 2-3 पहले और बाद में वैक्स करवाने से बचें। दरअसल, इन दिनों में स्किन सेंसटिव हो जाती है, जिसके कारण वैक्सिंग करवाने से आपको नुकसान हो सकता है।

अच्छे प्रोडक्ट का चयन

अक्सर लड़कियां सस्ते के चक्कर में गलत प्रॉडक्ट्स का चयन कर लेती हैं, जो बाद में परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन के साथ कोई समझौता ना करें।

हाइजीन का रखें ख्याल

कुछ पार्लर में ब्यूटिशन साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते और गंदे पफ पाऊडर, एक ही स्ट्रीप और गंदे टावल का इस्तेमाल करते हैं। इससे इंफैक्शन का खतरा हो सकता है इसलिए उन्हें साफ पाऊडर, टावल लाने के लिए कहें। साथ ही ध्यान रखें कि वह 2-3 बार से ज्यादा एक ही स्ट्रीप ना लगाएं।

जैल या पाऊडर का इस्तेमाल

कई बार कुछ लड़कियों के वैक्स करने के बाद रैशेस पड़ने लगते हैं। इसकी वजह होती है वैक्स से पहले स्किन पर जैल या पाऊडर ना लगाना इसलिए ऐसी गलती ना करें और वैक्सिंग से पहले कुछ ना कुछ जरूर लगाएं।

स्किन को अच्छी तरह करें साफ

वैक्स करवाने से पहले स्किन को गीली कॉटन या किसी गीले सूती कपड़े से अच्छी तरह साफ कर लें और फिर सूखे कॉटन के कपड़े से स्किन को सूखा लें। इससे आपको वैक्सिंग करते समय किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आएगी।

रूम टेम्प्रेचर

वैक्स करवाते समय इस बात का भी ख्याल रखें की कमरे का तापमान ठंडा हो क्योंकि गर्मी के कारण पसीना आता है और वैक्सिंग ठीक ढंग से नहीं हो पाती। साथ ही इसके कारण आपको दर्द भी काफी होता है।

Content Writer

Anjali Rajput