गर्मियों में आपको एकदम फ्रेश रखेगी मसाला नींबू शिकंजी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 04:42 PM (IST)

गर्मी से राहत पाने के लिए हर किसी का मन कुछ ठंडा पीने का करता है। वहीं भारतीय लोग खासतौर पर नींबू पानी पीना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए खास मसाला नींबू शिकंजी की रेसिपी लेकर आए है। इसे पीने से आपका टेस्ट और मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा। चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

सामग्री

नींबू का रस-1 बड़ा चम्मच
धनिया पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
चीनी पाउडर- स्वाद अनुसार
चाट मसाला-1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच (भूना हुआ)
सोडा वाटर- 1 कप 
आइस क्यूब-2
पानी- 2 गिलास

विधि

. एक बाउल में सभी मसाले मिलाएं।

. अब इसमें पानी और सोडा वाटर डालकर मिलाएं।

. आप इन्हें मिक्सर में डालकर भी मिला सकती है।

. अब इसमें आइस क्यूब और नींबू का रस मिलाकर गिलास में भरें। ‌

. ऊपर से चाट मसाला छिड़क कर नींबू स्लाइस से गार्निश करके सर्व करें।

Content Writer

neetu