गर्मियों में बिछाएं इस तरह की बेडशीट, कमरा रहेगा खिला-खिला

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 01:02 PM (IST)

समर सीजन शुरू होते ही लोग सर्दियों का सामान रख कर गर्मियों का निकाल लेते हैं। गर्मियों में घर को कूल दिखाने के लिए लोग सजावट में भी फेरबदल करते हैं। जहां सर्दियों में लोग घर की सजावट गहरे ब्राइट रंग से करते हैं वहीं लाइट कलर गर्मियों में डेकोरेशन का हिस्सा बन जाता है। इस मौसम में लोग दरवाजे-खिड़कियों के पर्दों से लेकर सोफे कुशन को सजाने के लिए भी लाइट कलर का इस्तेमाल करते हैं।
 

घर की बाकी चीजों की तरह बेडशीट भी कमरे की डेकोरेशन का खास हिस्सा होती हैं। आजकल तो मार्केट में कई डिजाइन और स्टाइल की बेडशीट मिल जाती है, जिससे आप कमरे को सुदंर और कूल दिखा सकते हैं। इस मौसम में आप हैवी की बजाए हल्की कॉटन की बेडशीट बिछाकर कमरे को कूल दिखाएं। इसके अलावा आप पॉम-पॉम बेडशीट, ऑलिव कलर, लाइट पिंक, फ्लोरल, प्लेन बैड शीट के साथ मैचिंग पिलो कवर लगाकर कमरे को सुदंर बना सकती हैं।

ट्रैंड के अनुसार आप अपने कमरे को पॉम-पॉम बेडशीट से भी अलग दिखा सकती हैं।

इस इंद्रधनुषी तरह की बेडशीट से भी आप कमरे को कूल बना सकती हैं।

फ्लोरल बेडशीट से कमरे को दें नेचुरल लुक

कमरे को नेचुरल बनाना चाहती हैं तो इस तरह की बेडशीट आपके लिए परफेक्ट हैं।

इन 3D बेडशीट से कमरे को मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

आप ट्रैंड और कमरे के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी बेडशीट बिछा सकती हैं।

आप बच्चों के लिए उनके कमरे में इस तरह की बेडशीट भी बिछा सकती हैं।

Punjab Kesari