लड़कियां पर्सनेलिटी के हिसाब से चूज करें ड्रेसेज, यहां से लीजिए टिप्स

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 09:41 AM (IST)

समर सीजन भले ही परिधानों में डिजाइन्स और कलर्स की वैरायिटी लेकर आता है लेकिन दिल चाहता है कि कुछ ऐसा पहना जाए कि फैशन और स्टाइल के साथ कंफर्ट भी महसूस हो। पिछले साल की अपेक्षा इस बार फैशन में काफी बदलाव आया है। इस बार ग्रीन, यैलो, पिंक और व्हाइट जैसे कलर्स तथा वी-नेक गला काफी डिमांड में है।

 

कलर्स की बहार

अगर रंगों की बात करें तो पिछले साल जहां कंट्रास्ट शेड्स ज्यादा पसंद किए जा रहे थे, वहीं इस बार ब्राइट शेड्स चलन में हैं। न्योन ग्रीन डार्क, पिंक, ऑरेंज, यैलो, वहाइट और ब्लू कलर्स की बहार कपड़ों में ज्यादा देखने को मिल रही है।

सूट से निखारे पर्सनैलिटी

इस बार कोटा कॉटन, चंदेरी कॉटन और सिल्क मिक्स कॉटन ज्यादा डिमांड में है। इसके अलावा कुर्तियों के साथ 4-5 साल से चली आ रही लैगिंग्स की बजाए कॉटन चूड़ीदार पायजामी फिर से फैशन में लौट आई है। सलवार सूट पसंद करने वाली युवतियों को पटियाला एवं सैमी पटियाला सूट भा रहे हैं।

इसके अलावा सूट की स्लीव्स, गले के शेप और कुर्तियों की लंबाई में काफी बदलाव आया है। जहां कुर्तियां पहले से लंबी हुई हैं, वहीं वी नैक, स्केव्यर और कॉलर वाले गले ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

बन जाए फैशनेबल

फैशन की लहर को देखते हुए भले ही महिलाएं यह मानने लगी हो कि फैशन में जो भी चल रहा है इसे पहनो और फैशनेबल बन जाओ। परंतु आप फैशनेबल तभी बन सकती हैं जब आप वह पहनें जो ना केवल आप पर सूट करे बल्कि आप उसें कंफर्टेबल भी महसूस करें।

पतली टांगों वाली युवतियों पर हर चीज सूट करे ऐसा नहीं है क्योंकि ऐसी युवतियों पर हॉट पैंट सूट नहीं करती। इसके अलावा शॉर्ट्स, माइक्रो स्कर्ट्स भी उन्हें नहीं पहननी चाहिए। इससे उनकी टांगें और भी पतली नजर आएंगी।


कम हाइट और भरे शरीर की युवतियां अगर लंबी स्कर्ट के साथ लांग टॉप पहनेंगी तो उनका कद लंबा नजर आएगा। ऐसी युवतियों पर लेयर्स वाली स्कर्ट जंचती है। इसके अलावा लॉन्ग स्कर्ट के साथ नूडल स्ट्रैप हर किसी पर जंचते हैं। अगर इसे व्हाइट स्पेगेटी और फ्लोरल स्कर्ट के साथ पहना जाए तो लुक उभर कर नजर आएगी।


लो वेस्ट की लेयर्स पैंट इन दिनों काफी फैशन में है। यह पैंट स्लिम लड़कियों पर बहुत अच्छी लगती है लेकिन इसे ठीक से पहनना जरूरी है। मगर केवल कम फ्लेयर वाले ट्राऊजर्स या पैंट ही पहनें। ज्यादा फ्लेयर होने के कारण कारण ये जमीन पर लटकते रहते हैं और दिखने में बहुत ऑकवर्ड लगते हैं।



कम हाइट और फैटी युवतियों को बॉडी हगिंग ड्रैसेज जरूर पहननी चाहिए। इससे शरीर के कट्स उभर कर आते हैं। इनमें भी आप स्ट्रैटेबल कपड़े की प्रैफर करें। आप शिफॉन या जार्जेट की साड़ी या सूट पहन सकती हैं लेकिन कॉटन, ऑरगेंडी या कोटा डोरिया जैसे फैब्रिक की साड़ी या सूट ना पहनें। इससे आप ज्यादा मोटी दिखेंगी।


लंबी और पतली युवतियां अगर टाइट कपड़े या बोल्ड प्रिंट्स पहनेंगी तो वो और भी पतली नजर आएंगी। गहरे रंग केवल फेयर गर्ल्स पर ही नहीं बल्कि सांवली लड़कियों पर ज्यादा सूट करते हैं लेकिन इन्हें कंट्रास्ट कलर्स और बड़े प्रिंट के परिधान नहीं पहनने चाहिए।


कूल और ट्रैंडी दिखने के लिए फैशन को कॉपी करना जरूरी नहीं इसलिए वही पहनें, जिसमें आप कंफर्ट फील करें। फैश की अंधी दौड़ में भागने की अपेक्षा अपना खुद का स्टाइल बनाएं।

Content Writer

Sunita Rajput