सुशांत सुसाइड केसः सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए तीनों खान पर सवाल
punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 10:59 AM (IST)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। एक्टर की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर #Justiceforsushant ट्रेंड कर रहा है। अब इस मामले में भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर बॉलीवुड के तीनों खान की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।
तीनों खान की संपत्ति की हो जांच
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा- 'क्या सुशांत राजपूत की कथित आत्महत्या पर बॉलीवुड के तीन बाहुबलियों सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान चुप हैं?' आगे उन्होंने लिखा- इन तीन खानों द्वारा भारत और विदेशों में विशेष रूप से दुबई में बनाई गई संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। किसने उन्हें बंगले और संपत्ति उपहार में दिए? उन्होंने इसे कैसे खरीदा? इसकी जांच ईडी, आईटी और सीबीआई की एसआईटी को करनी है। क्या वे कानून से ऊपर हैं?
Are the three musketeers of Bollywood Salman Khan, Sharukh Khan and Aamir Khan silent on so called suicide of Sushant Rajput ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 10, 2020
बता दें कि इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी करने में जुट गए हैं। इसके लिए उन्होंने एक वकील नियुक्त किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था-'मैंने इशकरण से सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सीआई जांच या पीआईएल के लिए जरूरी प्राइमरी इविडेंस और कागजात जुटाने को कहा है। सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट से फैंस काफी खुश है।
I have asked Ishkaran to process Rajput alleged suicide matter for a possible CBI case or PIL or Criminal complaint case.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 9, 2020
गौरतलब है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। सुशांत के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। खबरों की माने तो एक्टर काफी समय से डिप्रेशन में थे। सुशांत ने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी तक पता नहीं चला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की माने तो एक्टर की मौत दम घुटने से हुई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मुंबई पुलिस अबतक लगभग 34 लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं।