सुशांत सुसाइड केसः सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए तीनों खान पर सवाल

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 10:59 AM (IST)

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। एक्टर की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर #Justiceforsushant ट्रेंड कर रहा है। अब इस मामले में भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर बॉलीवुड के तीनों खान की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

तीनों खान की संपत्ति की हो जांच

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा- 'क्या सुशांत राजपूत की कथित आत्महत्या पर बॉलीवुड के तीन बाहुबलियों सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान चुप हैं?' आगे उन्होंने लिखा- इन तीन खानों द्वारा भारत और विदेशों में विशेष रूप से दुबई में बनाई गई संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। किसने उन्हें बंगले और संपत्ति उपहार में दिए? उन्होंने इसे कैसे खरीदा? इसकी जांच ईडी, आईटी और सीबीआई की एसआईटी को करनी है। क्या वे कानून से ऊपर हैं?

बता दें कि इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी करने में जुट गए हैं। इसके लिए उन्होंने एक वकील नियुक्त किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था-'मैंने इशकरण से सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सीआई जांच या पीआईएल के लिए जरूरी प्राइमरी इविडेंस और कागजात जुटाने को कहा है। सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट से फैंस काफी खुश है।

गौरतलब है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। सुशांत के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। खबरों की माने तो एक्टर काफी समय से डिप्रेशन में थे।  सुशांत ने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी तक पता नहीं चला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की माने तो एक्टर की मौत दम घुटने से हुई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मुंबई पुलिस अबतक लगभग 34 लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static