Decor Ideas: सीढ़ियां हो या घर का कोई कोना, खाली जगह का करें स्मार्ट यूज

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 02:24 PM (IST)

तंग कोने, सीढ़ियों के नीचे का स्थान या दरवाजे के पीछे की जगह को अक्सर लोग यूं ही छोड़ देते हैं, जो देखने में अच्छे नहीं लगते। हालांकि आप थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखाकर घर की इन खाली स्पेस को सुदंर दिखा सकते हैं। जी हां, सही फर्नीचर और एक्सेसरीज के साथ आप अपने घर के आस-पास की सभी मुश्किल जगहों को स्टाइलिश दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिनसे इंस्पिरेशन आप अपने घर की इन खाली जगहों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

किचन में कैबिनेट्स के ऊपर बची खाली जगह का इस्तेमाल भी आप क्रिएटिविटी से कर सकते हैं।

PunjabKesari

सीढ़ियों के नीचे की खाली स्पेस में आप स्टोरेज, अलमारी, डॉग हाउस, सिटिंग एरिया, स्टरी रूम, छोटी लाइब्रेरी या किड्स वुडन कपबोर्ड आदि बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

दरवाजे खोलने के बाद उसके पीछे खाली जगह बच जाती है तो आप यूं उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

बाथरूम या टॉयलेट के दरवाजे के बाहर बची जगह को यूं करें रियूज

PunjabKesari

एंट्रेस के साइड में बची छोटी-सी जगह को भी आप इस तरह यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

खाली कार्नर को आप स्टैंड प्लांट्स से अलग दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा आप खाली कार्नर्स पर हैंगिंग डैकोरेटिव आइटम्स भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static