चश्में भी दिखना है अट्रैक्टिव तो बड़े काम आएंगे ये ट्रिक्स

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 05:13 PM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन) आजकल हर 10 में से 7 लोगों को चश्मा लगा हुआ है। कुछ लोग इसे आंखों की रोशनी कम होने के कारण तो कुछ फैशन के लिए पहनते हैं। ऐसा सोचना गलत है कि चश्में के साथ लड़कियां ग्लैमरस लुक नहीं पा सकती। इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रख कर खुद को चश्में के साथ भी ग्लैमर दिखा सकती हैं। 


1. फाउंडेशन जरूर लगाएं
मेकअप करने से पहले आंखों के आसपास फाउंडेशन जरूर लगाएं। फाउंडेशन को अच्छी तरह से लगाएं जिससे कि आंखों की स्किन अलग नजर न आए। इस तरह आंखें फ्रैश दिखाई देंगी। 

2. हल्का मेकअप
आंखों पर फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे का हल्का मेकअप भी जरूर करें। ध्यान रखें कि चेहरे पर डार्क मेकअप अटपटा सा लग सकता है। आइशैडो को अपने चश्में के फ्रेम के रंग के साथ मैच करके भी लगा सकती हैं। 

3. आईलाइन से दें टच
आइशैड़ों लगाने के बाद आइलाइनर भी लगाएं। इससे आंखें खूबसूरत दिखाई देगी और चश्में पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा। 

4. हेयर स्टाइल भी बदलें
चश्मा लगा रहीं हैं तो अपना हेयर स्टाइल भी बदलती रहें। चिपके बालों के साथ चेहरा भी मुरझाया-सा लगने लगता है। बांउसी,पफी बाल या कर्ली स्टाइल बाल बनाएं। 


 

Punjab Kesari