Flat Footwear के साथ पहनें ऐसी ड्रैसेज, Stylish दिखेंगी आप

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 05:36 PM (IST)

पंजाब केसरी (फैशन) : पार्टी या फंक्शन के लिए स्टाइलिश कपड़ों की जरूरत होती है उसी तरह फुटवियर भी काफी जरूरी है। ज्यादातर महिलाएं पार्टी में हाई हील्स पहनना ही पसंद करती हैं क्योकिं उनके अनुसार फ्लैट चप्पल अच्छी नहीं लगती लेकिन फ्लैट जूतों से भी स्टाइलिश लुक मिल सकती है। यह पहनने में काफी कम्फर्टेबल होती हैं और इसे किसी भी ड्रैस के साथ वियर किया जा सकता है। आइए जानिए कौन-सी ड्रैस के साथ किस तरह की फ्लैट चप्पल वियर करें।
1. जींस
PunjabKesari

जींस के साथ फ्लैट बैली या सैंडल काफी बढ़िया लगते हैं। इससे एक स्टाइलिश लुक मिलती है। जींस के साथ फ्लैट स्नीकर्स भी पहन सकते हैं।
2. चूड़ीदार सूट
PunjabKesari

पार्टी या किसी फंक्शन में लड़कियां ज्यादातर चूड़ीदार सूट ही पहनना पसंद करती हैं। इसके साथ हाई हील्स की बजाए फ्लैट चप्पल या सैंडल वियर कर सकती हैं। सूट के रंंग के साथ मैचिंग चप्पल पहनने से और भी बढ़िया लुक मिलती है।
3. कैपरी 
PunjabKesari

 कैपरी के साथ भी फ्लैट चप्पल पहनने से स्टाइलिश लुक मिलती है। मार्किट में कई तरह की रंग-बिरंगी फ्लैट चप्पल मौजूद हैं जो पहनने में काफी कम्फर्टेबल होती हैं।
4. शार्ट्स
PunjabKesari

लड़कियां ज्यादातर शार्ट कपड़े पहनना ही पसंद करती हैं। इसके साथ फ्लैट सैंडल पहन सकते हैं जिससे लुक काफी बढ़िया लगती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static