रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है Mouni Roy का ड्रैसिंग स्टाइल

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 05:35 PM (IST)

फैशनः टी.वी सीरियल नागिन की स्टार मौनी रॉय अपने ड्रैसिंग स्टाइल के कारण काफी मशहूर है। सीरियल में मौनी ज्यादातर ट्रैडिशनल आऊटफिट पहने नजर आती है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लगती है। लड़कियां मौनी के स्टाइल को फुल ऑन कॉपी करती हैं। मोनी राय ने सीरियल कभी सास भी कभी बहू के किरदार से एंट्री की थी जिसमें उनका स्टाइल कुछ खास नहीं था। नागिन सीरियल से मौनी ने अपने ड्रैसिंग स्टाइल से सभी को अपनी दीवाना बना लिया। 

मौनी असल जिंदगी में भी बेहद खूबसूरत हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट  अपलोड करती है जिसमें मौनी काफी हॉट दिखाई देती है। रियल लाइफ में मौनी अपनी लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही है। गाउन से लेकर लंहगे तक उन्हें सब सूट करता है। मौनी ने अपने लुक को बदलने के लिए सर्जरी का सहारा भी लिया। मौनी रॉय की फैमस बॉलीवुड स्टॉर सलमान खान के साथ काफी बनती है। यह अक्सर सलमान के साथ दिखाई देती ही रहती है। 

आज हम आपको मौनी रॉय की लेटेस्ट तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिसमें उनका लुक काफी हॉट और बोल्ड है। इन तस्वीरों को देखकर अाप भी मौनी रॉय के दिवाने हो जाएंगे। 
 

Punjab Kesari