इंटीरियर को खास लुक देंगे डायनिंग टेबल के ये Designs

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 01:18 PM (IST)

आजकल घर के ज्यादातर सदस्य कामकाजी होते हैं। किसी के पास दिन में इकट्ठे बैठने का समय ही नहीं होती होता। समय मिलने पर घर के सदस्य जब इकट्ठे बैठकर खाना खाएं तो सिंपल-सा खाना भी स्पैशल बन जाता है। फर्नीचर की बात करें तो डायनिंग टेबल भी घर के इंटीरियर का खास हिस्सा है। बड़े सदस्यों से लेकर घर के छोट सदस्य भी इस पर आराम से बैठकर खाना खा सकते हैं। यह बहुत आराम दायक भी रहता है। फैमिली मेंबर ही नहीं बल्कि घर में आने वाले मेहमानों भी एक साथ बैठकर टेबल पर आराम से डिनर करते हैं। 

आजकल बाजार में डायनिंग टेबल के कई तरह के डिजाइन मिल जाते हैं। इसे आप अपनी सहुलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं ताकि आप और घर आने वाले मेहमान एक साथ इकट्ठे बैठ सकें। इससे मेहमानवाजी भी हो जाएगी और आप एक साथ समय भी बिता सकेंगे। 


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Punjab Kesari