स्टाइलिश और कम्फर्ट लुक पाने के लिए ट्राई करें ये कोट्स

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 06:04 PM (IST)

फैशनः सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए अधिकतर लोग कोट वियर करते हैं। लड़कियां एेसा कोट वियर करना पसंद करती है जिसमें उन्हें ठंड भी न लगे और वो स्टाइलिश भी दिखें। आजकल मार्किट में कई वैरायटी के कोट्स उपलब्ध है, जिन्हें हर तरीके से कैरी किया जाता है। पहले ग्रे, ब्लैक और व्हाइट कलर के कोट्स ट्रेंड में थे लेकिन आजकल ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर्स के कोट्स को लोग अपनी वॉडरोब में रखना पसंद करते हैं।  

1. हुडेड जैकेट कोट
हुडेड जैकेट कोट को पहनकर आप अलग लुक पा सकती है। इस जैकेट का शेप और कट ऐसा है जो कभी आउट-ऑफ-स्टाइल नहीं होता। इसे आप हर कलर के आऊटफिट के साथ कैरी कर सकती है।

2. शार्ट स्ट्रीमलाइन कोट
अधिक ठंड में पहनने के लिए शार्ट स्ट्रीमलाइन कोट ब्रेस्ट है। आप इसे किसी भी आऊटफिट के साथ आसानी से पहन सकती है। 

3. लॉन्ग क्रॉसओवर कोट
लॉन्ग क्रॉसओवर कोट को अधिकतर लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। लंबे होने के कारण बॉडी में अधिक गर्मी बनी रहती है।

4. लॉन्ग ट्रेंच कोट
विंटर सीजन में ट्रेंच कोट को पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती है। बाजार में इन कोट्स की सबसे ज्यादा डिमांड है। 
 

Punjab Kesari