बॉलीवुड स्टाइल में कैरी करें साड़ी, दिेखें Attractive

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 04:04 PM (IST)

साड़ी का फैशन कभी नहीं जाता। ऑफिस हो या कोई त्यौहार ,साड़ी की बात ही अलग होती है। आप साड़ी तो खरीद लेती है पर साड़ी पहनने का एक सही ढंग होता है जिसकी जानकारी होनी बहुत जरुरी है। चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स देते है जो आपकी साड़ी की स्टाइल पर चार चाँद लगाएगा। 

बॉर्डर का है भारी महत्त्


अगर आप स्लिम और लम्बी है तो भारी साड़ी का बॉर्डर ही चुनें। अगर आपकी हाइट छोटी है तो पतले बॉर्डर वाली साड़ी को ही पहने। 

एक्सेसरीज ध्यान में 

 
अगर आपके साड़ी का ब्लाउज डीप है तो चोकर पहनें ,या कोई खूबसूरत नेकलेस नहीं तो आप कोई लम्बा हार भी पहन सकती है।मगर ज्यादा एक्सेसरीज न पहनें ,ऐसा करने से आप ओवर ड्रेस्ड भी लग सकती है। 

ब्लाउज को करें स्टाइल 

 


सबसे जरुरी बात यह है कि आप अपने ब्लाउज का डिफरेंट स्टाइल चुन कर अपनी साड़ी को आकर्षक बना सकती है। 

मौका देख कर साड़ी करें चूस 

 
आपको आयोजन के हिसाब से साड़ी चुननी चाहिए। अगर फंक्शन नार्मल सा है तो हलकी साड़ी को अपनी पसंद बनाए ,फंक्शन बड़ा है तो एम्ब्रॉयड्री वाली साड़ी पहनें 

बॉडी टाइप भी करती है मैटर 

 
अगर आप स्लिम है तो कॉटन या बनारसी साड़ी ट्राई करें। अगर आप ओवर वेट है तो शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी पहनें।   

यह बातें जरूर ध्यान में रखे

  
साड़ी को ठीक से ड्रेप करें
क्लच, शूज़ और स्टेटमेंट नेकलेस आपके लुक को बना या बिगाड़ सकते है इसीलिए आप इन सबका सही से चयन करें। 
ब्लाउज चुनते वक़्त यह ध्यान रखे की अगर साड़ी हलकी है तो भरी ब्लाउज और ब्लाउज भारी है तो हलकी साड़ी को ही चुनें। 

Content Writer

Sunita Rajput