Style! भारी कमर को छिपाने के लिए अपनाए ये फैशन टिप्स

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 09:34 AM (IST)

हर लड़की को साड़ी पहनने का बहुत शौक होता है। मगर कुछ लड़कियों की हैवी वैस्ट होने के कारण वो साड़ी पहनना अवॉयड ही करती है। वो सोचती है कि अगर उन्होंने साड़ी पहनी तो सारा ध्यान उनकी हैवी वैस्ट की तरफ जाएगा। मगर स्टाइलिस्ट की मानें तो साड़ी पहनने के बहुत सारे तरीके होते है। जिनसे आप अपनी भारी कमर को छुपा सकती है या फ्लॉन्ट भी कर सकती है। वैसे भी फैशन एक्सपर्ट की मानें तो उनका कहना है कि फैशन का अर्थ स्टाइल नहीं बल्कि उसे कैरी करने का हुनर है। आज हम आपको साड़ी को कैरी करने के टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी भारी कमर भी छुपा सकती है। यह आपके फिगर को अच्छे तरीके में फ्लॉन्ट करने में हेल्प करेगा। 

सबसे पहले हिचकिचाहट को कहे बाय 
आपको साड़ी पहनते वक्त किसी भी तरह की कोई हेसिटेशन नहीं होनी चाहिए। आप साड़ी पहनते वक्त पूरा कॉन्फिडेंस रखें। साड़ी कैसी भी हो मगर अपनी सोच को आत्मविश्वास से सजाए। 

कमर की जगह ब्लाउज को करें फ्लॉन्ट 
अगर आपको कमर की तरफ से ध्यान हटाना है। तो ध्यान कही और ले जाये। स्टाइलिश ब्लाउज या डिफरेंट स्टाइल की साड़ी भी पहन सकती है। डीप नैकलाइन के साथ आप और भी स्टाइलिश दिख सकती है। 

लॉन्ग ब्लाउज करें ट्राई 
आप अपनी भारी कमर को हाईड करने के लिए लॉन्ग जरी काम किया हुआ ब्लाउज पहन सकती है। यह आपको स्टाइलिश और पतला दोनों दिखाएगा। 

लेयर है जरुरी 
अगर आप अपनी भारी कमर को छुपाना चाहती है तो अपने ब्लाउज में लेयरिंग करें। यह आपके स्टाइल को रॉयल और सोबर बनाएगा। 

ज्वेलरी का चयन 
ध्यान रहे की आप ज्यादा हैवी ज्वेलरी न वियर करें। यह आपको और हैवी भी दिखा सकता है। लाइट वेट ज्वेलरी के साथ आपका लुक अच्छा लगेगा। 

साड़ी की फैब्रिक 
अगर आपकी साड़ी की फैब्रिक अच्छी होगी तो आप पर सूट करेगी। जैसे पतली साड़ी की जगह आप पर बनारसी ज्यादा अच्छी लगेगी। सिल्क और कांजीवरम भी एक अच्छा ऑप्शन है। 

ड्रेप करने का स्टाइल 
अगर आप एक ही बार में टेलर से साड़ी स्टिच करवा लेंगे तो बेहतर रहेगा। मगर अलग-अलग स्टाइल की ड्रेपिंग सीख कर आप अपने साड़ी की स्टाइल को सबसे हट-के बना सकती है। 

Content Writer

shipra rana