Trend Alert: लहंगा हो या साड़ी, हर किसी के साथ फबेंगे Brocade Designs

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 04:12 PM (IST)

जब आपके आउटफिट की बात आती है तो आपका ब्लाउज एक मेक या ब्रेक फैक्टर होता है और यहां तक ​​कि एक डिज़ाइनर लहंगा भी शानदार, अच्छी तरह से फिट किए गए ब्लाउज़ डिज़ाइन के बिना पूरा नहीं होता है। ब्लाउज की बात करें तो एक ट्रैंड जो कभी भी आउट-ऑफ-फैशन नहीं होता वह है ब्रोकेड ब्लाउज।

सदियों पुराना यह कपड़ा आज भी लड़कियों की पसंद बना हुआ है। यहां तक ​​कि एक साधारण साड़ी के साथ ब्रोकेड ब्लाउज पहनने से ही रॉयल लुक मिलता है। आजकल तो भारतीय दुल्हनें इसे लहंगे के साथ भी ट्राई करने लगी हैं, जो उन्हें रॉयल लुक देने में मदद करता है।

ब्रोकेड हाथ से बुने हुए कपड़े होते हैं, जो देखने में बहुत ही भव्य लगते हैं। ये आमतौर पर गोल्ड व सिल्वर धागे कलात्मक पैटर्न में बुने हुए होते हैं। स्टाइलिश लुक और वर्सेलिटी (versatility) के कारण, ब्रोकेड साड़ी ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब का हिस्सा होते हैं।

ज्यादातर महिलाएं लाल, नीला, हरा और गुलाबी जैसे चटक रंगों में ब्रोकेड ब्लाउज सिलवाती हैं। वहीं, बोट नेक, राउंड नेक और हाई नेकलाइन में ब्रोकेड ब्लाउज अब पहनने के लिए फैशनेबल माने जाते हैं।

ब्रोकेड ब्लाउज को आप सूती, सिल्क, कांजीवरम, टसर सिल्क, हथकरघा साड़ी, ज़री सेमी-सिल्क ड्रेप्स, लहंगा साड़ी, जाल और जॉर्जेट डिजाइनर साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

तो इंतजार किस बात का... अगर आप भी जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं तो यहां हम आपको कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपने लिए ब्रोकेट ब्लाउज की इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं ब्रोकेट ब्लाउज के दिलकश डिजाइन्स व पैटर्न...

Content Writer

Anjali Rajput