रैंप पर स्टूडेंट्स ने पेश की अपनी डिजाइनर कलेक्शन

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 09:52 AM (IST)

(मीनू): दिल्ली में आयोजित टेक्स्टाइल समित टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मेगा कॉन्क्लेव में पिनेकल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलॉजी के फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंटस ने डिजाइनर कलेक्शन पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मेगा इवेंट में देश के टेक्सटाइल इंडस्ट्री के नामी स्पीकर्स व टेक्सटाइल डिजाइनर्स ने भी भाग लिया। पिफट् के स्टूडेंटस ने वारली थीम पर आधारित फेब्रिक की कलैकशन को पेश किया। ट्राइबल आर्ट की इस डिजाइनिंग कंसेप्ट को काफी सराहा गया। कॉस्टयूम पिफट के स्टूडेंट्स सौरभ श्रीवास्तव फैशन डिजाइनर ने डिजाइन किया। इसमें मुस्कान अरोडा, भारती, मोर्या, सवरीत कौर, सिमरन कौर, रूकिला और हेमलता ने भाग लिया। पिफट के डायरेक्टर समीर अग्रवाल व शैली अग्रवाल ने स्टूडेंटस की सफलता पर उन्हें बधाई दी।

रैंप पर पिफटीयंस अपनी कलेक्शन पेश करते हुए।

Content Writer

Sunita Rajput