Fashion: स्ट्राइप ड्रेसेज ने की वापिसी, बॉलीवुड में छाया क्रेज (See Pics)

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 04:02 PM (IST)

फैशन की दुनिया में कोई स्टाइल हमेशा के लिए नहीं रहता। कपड़ों से लेकर हैंडबैग्स में समय के साथ नया ट्रैंड व बदलाव दिखता है। बात अगर बॉलीवुड फैशन की करें तो इस सीजन दीवाज में स्ट्राइप्ड व फ्लोरल प्रिंट का क्रेज ज्यादा दिख रहा है जोकि समर सीजन के लिए बिल्कुल बेस्ट प्रिंट है। 

बॉलीवुड में छाया स्ट्राइप्ड प्रिंट क्रेज

स्ट्राइप्ड प्रिंट कूल के साथ स्टाइलिश लुक देता है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं, जहां उन्होंने व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप्ड प्रिंटेड जंपसूट कैरी किया, जिसमें वो कूल तो लग रही थी लेकिन सेक्सी भी कुछ नहीं दिखी। उन्होंने खुले बाल और बोल्ड लिप शेड से अपने लुक को कंप्लीट किया। बता दें कि इससे पहले भी दीवाज को स्ट्राइप्ड प्रिंटेड ड्रैसेज में स्पॉट किया जा चुका है जिससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि यह बॉलीवुड का लेटेस्ट फैशन क्रेज है। 

एक नहीं कई तरह के होते है स्ट्राइप्ड प्रिंट

बता दें कि आप अपनी पसंद और पर्सनैलिटी के हिसाब से हॉरिजॉन्टल, वर्टिकल, रैंक्टेंगुलर, डाइगनल, जिग-जैग और नॉटिकल स्ट्राइप्ड चूज कर सकते हैं जो मार्कीट में आपको आसानी से हर तरह के ड्रैसअप में मिल जाएंगे। आप सिर्फ वैस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रेडीशनल में भी यह प्रिंट चूज कर सकती हैं जो अट्रेक्टिव दिखाने में मदद करती हैं। 


पर्सनैलिटी के हिसाब से चूज करें प्रिंट 

अगर आपकी हाइट छोटी और बॉडी हैल्दी हैं तो वर्टिकल स्ट्राइप चूज करें। 

अगर पतली है तो आपको हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप वाली ड्रैसेज पहननी चाहिए। 

जींस के साथ टॉप वियर करना चाहती हैं तो नॉटिकल स्ट्राइप्ड चूज करें। 

अगर डायगनल यानी तिरछी रेखाओं वाला टॉप पहन रही है तो इसके साथ प्लेन स्कर्ट या जींस वियर करें। 

स्ट्राइप्ड प्रिंटेड ड्रैसेज के साथ ज्यादा ज्वैलरी न कैरी करें। अगर करना ही चाहती है तो चंकी एक्सेसरीज चूज करें। 


 

Content Writer

Sunita Rajput