बालों को लंबा और मजबूत बनाएं करी पत्ते का हेयर पैक

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 05:37 PM (IST)

बाल लंबे करने के घरेलू उपाय  : ज्यादातर लड़कियां लंबे, घने और चमकदार बाल बहुत पंसद करती हैं। मजबूत बालों के लिए लड़कियां न जाने कितने तरीको को अपनाती हैं लेकिन उन्हें फिर भी कोई फर्क नजर नहीं आता। अगर आप भी लंबे, मजबूत और चमकदार बाल पाना चाहती है तो आज हम आपके लिए करी पत्ते से बना हेयर पैक लेकर आए हैं। करी पत्ते में कई ज़रूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। अगर आप करी पत्ते का हेयर पैक अपने बालों पर लगाएंगी तो इसेसे आपके बालों को बहुत फायदा मिलेगा।

 

 जरूरी सामान
 
5 चम्मच दही
5 चम्मच करी पत्ते का पेस्ट

 

कैसे लगाएं

1. सबसे पहले अगर आपके बालों में तेल लगा है तो बालों को पहले धो लें।
2. उसके बाद एक कटोरी में दही और करी पत्ते का पेस्ट मिक्स करें।
3. मिश्रण को आपस में अच्छी तरह मिला लें। 
4. मिश्रण को मिलाने के बाद इसे अपने बालों पर अच्छी तरह लगा लें। 
5. इस पैक को बालों पर कम से कम 20-25 मिनट के लिए लगे रहने दें।
6. 25 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। 


 
जरूरी बात
 
हफ्ते में एक या दो बार इस पैक बालों में जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल मजबूत ही नहीं बल्कि बाल चमकदार भी बनेंगे।

Content Writer

Anjali Rajput