International Women''s Day पर मां के लिए बनाएं स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 11:17 AM (IST)

मां तो हर रोज बच्चों के लिए खाना बनाती है लेकिन क्यों न एक दिन आप अपनी मां के लिए कुछ खास बनाएं। 8 मार्च को हर साल अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। ऐसे में इस खास दिन पर अपनी मां को स्पेशल फील करवाते हुए उनके लिए आप स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बना सकते हैं। यह बनाने में भी आसान होगी और आपकी मां को काफी पसंद भी आएगी। 

सामग्री 

स्ट्रॉबेरी - 2 कप
डॉर्क चॉकलेट क्यूब्स - 4-6
नारियल पाउडर - 1/4 कप
दूध - 4 कप
शहद - 2 चम्मच
आइस क्यूब्स - 4-6 

बनाने की विधि 

1. सबसे पहले स्ट्रॉबेरी, नारियल का पाउडर, दूध, डॉर्क चॉकलेट और आइस क्यूब्स मिक्सर में डालकर ग्राइंड कर लें। 
2. फिर इन सारी चीजों को अच्छी तरह ग्राइंड कर लें। 
3. ग्राइंड करने के बाद मिश्रण को एक गिलास में निकाल लें। 
4. अगर यह देखने में डॉर्क लगती है तो इसमें थोड़ा सा पानी मिला दें। 
5. आपकी टेस्टी स्ट्रॉबेरी चॉकलेट स्मूदी बनकर तैयार है। 
6. शहद डालकर अपनी मां को गिलास में सर्व करें। 


 

Content Writer

palak