इन आइडियाज से स्टोर करें Baby Toys

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 03:57 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन :   बच्चों से घर पर हर वक्त चहल पहल लगी रहती है। यहां बच्चों की शैतानियों से घर का हर कोना खिला रहता है वहीं हर मां को बच्चों के खिलौने समेटकर स्टोर करने में काफी परेशानी आती है। आज हम आपको कुछ एेसे क्रिएटिव आइडियाज देंगे जिससे आपकी स्टोरेज की टैंशन बिल्कुल खत्म हो जाएगी।


आप अपने बच्चों के कमरे में उनके बैड के नीचे ड्रावर्स बनवाकर खिलौनों के लिए  स्पेस रख सकते हैं।


छोटे-छोटे खिलौनों को समेटकर रखना ओर भी मुश्किल भरा काम होता है। लेकिन आप इसे आसान कर सकते है। इसके लिए आप अलग-अलग साइज के बाॅस्केट लगा सकते है।इसे आप कई रंगों में रख सकते है। इससे बच्चे भी अपने सामान को समेटना जल्दी सीख लेंगें।


टैडी बीयर जैसे पॅफी खिलौनों के लिए आप बड़े और चौड़े ट्रंक भी रख सकते है। इसमें बच्चे भी अपना सामान आसानी से रख सकेंगे। इसमें आजकल लकड़ी के ट्रंक्स का काफी ट्रैंड चल रहा है।

Punjab Kesari