Kitchen Ideas: छोटी रसोई को यूं बड़ा दिखाएं

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 03:37 PM (IST)

किचन घर का वो हिस्सा है, जहां सबसे बॉक्सेज, बर्तन और कई सारा सामान होता है। ऐसे में किचन का समान स्टोर करने के लिए कुछ लोग स्टोरेज कैबिनेट बनवाते हैं लेकिन बावजूद इसके कई चीजें एडजस्ट नहीं हो पाती। ऐसे में आज हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आइडिया लेकर आप भी अपने किचन को सुदंर तरीके से अरेंज कर सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं किचन का सामान स्टोर करने के कुछ यूनिक आइडियाज...

PunjabKesari

आप बर्तन और पैन को इस यूनिक तरीके से भी स्टोर कर सकते हैं।

PunjabKesari

कैबिनेट या प्लैटफॉर्म के बीच मैगनेट होल्डर लगाएं। इसके ऊपर आप चाकू, चम्मच, दाल-मसालों डिब्बे चिपका सकते हैं।

PunjabKesari

दालों-मसालों के डिब्बों को स्टोर करने के लिए आप रोटेशनल स्पाइस रैक्स का यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

आप चाहें तो किचन शेल्फ पर एक छोटी-सी शेल्फ बनवाकर वहां डेली यूज की चीजें रख सकते हैं।

PunjabKesari

मसालों को स्टोर करने के लिए आप स्पाइस रैक्स भी यूज कर सकते हैं, जिन्हें आप किचन शेल्फ पर आसानी से रख सकती हैं।

PunjabKesari

कम या ना यूज होने वाले सामान को आप सिंक एरिया के नीचे छिपाकर रख सकते हैं।

PunjabKesari

डस्टबिन को आप इस तरह भी स्टोर कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static