इन समर वेकेशन बच्चों को सिखाएं प्लास्टिक बोतल से Hanging vase बनाना

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 10:55 AM (IST)

छुट्टियां पड़ते ही घर में बच्चों की शरारत शुरु हो जाती है, हम उन्हें व्यस्त रखने के लिए अलग अलग तरह के काम देते है, जिससे उनका शैतानी दिमाग थोड़ी देर आराम कर सकें। इसलिए आज हम आपको Hanging vase  बनाने के स्टेप बताएंगे, जिन्हें आप अपने बच्चों को सीखा कर उन्हें काम में व्यस्त रहेंगे। इनके दो फायदे है घर पर पड़ी पुरानी बोतलों की सफाई होगी दूसरा घर को डोकोरेट करने के लिए आपकों डेकोरेशन का डोकोरेटिव आइटम मिल जाएगी। 

इसके लिए चाहिए 

प्लास्टिक बोतल, फैब्रिक, कैंची, ग्लू, धागा, चाकू, सजावटी लेस या रिबन्स

स्टेप

1. बोतल को बेस को चाकू या कैंची की मदद से आधा काट ले। 

2. बॉटल के बाहरी हिस्से पर ग्लू लगा कर फैब्रिक से उस पर चिपका दें।

3. अब बॉटल में दो छेद करके उसमें रंगीन धागा डाल दें। 


4. बोतल में किए हुए छेद को छिपाने के लिए सजावटी लेस या रिबन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


5. अब इसमें फ्रेश या आर्टिफिशयल फ्लावर लगा कर सजा सकते हैं। 


इनके अतिरिक्त आप बोतल को इस तरह भी डोकोरेट कर सकते हैं। 


 

Content Writer

Sunita Rajput