बेटी और पति के साथ कैजुअल लुक में दिखीं Sridevi

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 05:16 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी पति बोनी कपूर और बेटी जानवी कपूर के साथ थियेटर के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी दिखाई दिए। 

श्रीदेवी ने पिंक स्वेटर के साथ ब्लू डेनिम जीन्स वियर की थी, जिसमें वह स्टाइलिश दिख रही थी। साथ में उन्होंने न्यूड फुटवियर पहने थे और ब्लैक हैंडबैग कैरी किया था। जानवी कपूर की बात करें तो उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ रिप्पड जीन्स वियर की थी। फुटवियर में उन्होंने पिंक कलर के स्नीकर्स पहने थे। जानवी की लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था उनका हैंडबैग। उन्होंने लेबल Fiorucci का ऑफ-व्हाइट हैंडबैग कैरी किया था। 

वहीं, ईशान खट्टर ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ ट्रैक पैंट वियर की थी, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। 

 

Punjab Kesari