स्पर्म डोनेट करने वाला बना बच्चे का कानूनी पिता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 04:36 PM (IST)

कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी की एक अजीब घटना समाने आई है यहां स्पर्म डोनर ने बच्चे पर अपना अधिकार मांगा हैं। इस केस में कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसला मे स्पर्म डोनर को बच्ची का पिता होने का हक दिया गया हैं। यह समस्या तब सामने आई जब 2015 में बच्ची की मां व पार्टनर ने न्यूजीलैंड में जाकर बसने का प्लान किया। 
कोर्ट में पेश किए गए केस के मुताबिक  कानूनी कारणों से वह शख्स रॉबर्ट के नाम से जाना जाता हैं। इसने 2006 में कृत्रिम गर्भ धारण की मदद से अपने समलैंगिक दोस्त को अपने स्पर्म दिए थे, ताकि वो बच्चा पैदा कर सके। कोर्ट ने कहा कि भले ही रॉब्ट बच्ची के साथ नहीं रहा, लेकिन बच्ची की फाइनेंशली, हेल्थ , एजुकेशन में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। 
 कोर्ट के आदेश के अनुसार बच्चे पर स्पर्म डोनर का कानूनी अधिकार हैं। बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र पर रॉबर्ट का ही नाम लिखा गया है, जिस कारण बच्ची का उस शख्स से संबंध हैं। जिसके चलते बच्ची को ऑस्ट्रेलिया में रहना चाहिए ताकि उसके पास मुलाक़ात के अधिकार हो सकें। 
 

Content Writer

Sunita Rajput